Business Idea: आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है, जिसकी वजह इस फील्ड में नौकरी भी बढ़ रही है। हालांकि टेक्नोलॉजी के फील्ड में जॉब करने वाले लोगों का वर्क लोड काफी ज्यादा होता है, जबकि उसके बदले उन्हें बहुत ही कम सैलेरी दी जाती है।
यही वजह है कि कई नौजवान युवक 9 टू 5 जॉब को छोड़कर खेती करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसमें कम लागत और मेहनत के अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप चाहे तो मालाबार नीम की खेती (Malabar Neem Farming) करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपनी करंट जॉब छोड़ने की जरूरत भी नहीं है।
मालाबार नीम की खेती | Malabar Neem Farming
भारत में नीम के पेड़ की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिसमें से एक मालाबार नीम (Malabar Neem) भी है। मालाबार नीम को मेलिया डबिया के नाम से जाना जाता है, जो आकार के मामले में सामान्य नीम के पेड़ से छोटा होता है। यही वजह है कि मालाबार नीम की खेती (Malabar Neem Farming) करने के लिए ज्यादा या अतिरिक्त जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है।
Read Also: काम लागत में शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
इस नीम के पेड़ को किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है, जिसे सिंचाई के लिए कम पानी की जरूरत होती है। मालाबार नीम की खेती मार्च से अप्रैल महीने के बीच शुरू की जाती है, जिसके तहत आप 1 एकड़ जमीन में 1 हजार पेड़ उगा सकते हैं।
सालाना 50 लाख रुपए की कमाई
मालाबार नीम का पौधा (Malabar Neem Tree) महज 2 साल के अंदर बढ़कर पेड़ का रूप ले लेता है, जिसकी लंबाई 40 फीट तक बढ़ती है। वहीं 5 साल बाद मालाबार नीम का पेड़ लकड़ी देने के लिए तैयार हो जाता है, जिसमें दीमक नहीं लगती है। यही वजह है कि बाज़ार में मालाबार नीम की लकड़ी की मांग काफी ज्यादा है, जिससे बनाए गए फर्नीचर सालों साल तक टिकाऊ रहते हैं।
ऐसे में अगर आप मालाबार नीम की खेती (Malabar Neem Farming) करते हैं, तो 4 एकड़ में उगाए गए 5 हजार पेड़ों से सालाना 50 लाख रुपए की कमाई की जासकती है। मालाबार नीम के एक पेड़ का वजन डेढ़ से दो टन के बीच होता है, जो मार्केट में 500 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से बिकता है। वहीं आप मालाबार नीम के पौधे तैयार करके उसे नर्सरी में बेच सकते हैं, जिससे अतिरिक्त मुनाफा कमाया जा सकता है।
Read Also: एक्स्ट्रा कमाई के लिए जॉब के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई