फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच जीतने के बाद पूरी दुनिया में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का चर्चा हो रहा है, जबकि टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसे में लियोनेस मेसी के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं, जबकि उनकी तारीफ में ढेर सारे पोस्ट भी कर रहे हैं।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सिंह सहवाग (Virender Sehwag) भी मेसी की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया पर कूद पड़े, जहाँ उन्होंने एक मजेदार पोस्ट करते हुए बताया कि अगर मेसी भारतीय खिलाड़ी होते तो फुटबॉल वर्ल्ड जीतने के बाद उनके साथ क्या होता।
पुलिस वर्दी में नजर आए Lionel Messi
वीरेंद्र सिंह सहवाग (Virender Sehwag) का यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम यूजर्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं। दरअसल पूर्व भारतीय बल्लेबाज की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लियोनेल मेसी पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जिनके कंधे पर तीन स्टार लगे हुए हैं।
Read Also: FIFA World Cup जीतने पर अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पर हुई पैसों की बारिश, जाने कितना मिला इनाम
इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीरेंद्र सिंह सहवाग ने कैप्शन में लिखा कि अगर मेसी (Lionel Messi) का जन्म भारत में हुआ होता, तो फाइनल में जीत बाद यह होता। सहवाग के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है, जिससे यह पता चलता है कि भारत में फाइनल जीतना खिलाड़ी के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।
Virender Sehwag ने क्यों शेयर की ऐसी तस्वीर?
दरअसल भारत में जब कोई टीम फाइनल मैच जीतकर देश का नाम रोशन करती है, तो उसके बेहतरीन खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में उच्च रैंक पर जॉब दे दी जाती है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर काना भी शामिल हैं, जिन्हें रियाटरमेंट के बाद इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन की पोस्ट दी गई थी।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी रिटायरमेंट के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट मिली है, जबकि इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं और क्रिकेटर विराट कोहली को बीएसएफ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इन सभी दिग्गत खिलाड़ियों को खेल में अहम योगदान देने की वजह से सरकारी विभाग में उच्च पद पर नौकरी दी गई है, जिसकी वजह से उन्हें खेल के अलावा इन उच्च पदों पर कार्यरत रहने के लिए सरकार की तरफ से सैलेरी दी जाती है। यही वजह है कि वीरेंद्र सिंह सहवाग ने अर्जेंटीना की जीत पर मेसी की पुलिस वाली एडिट तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
Read Also: कैसे हुई थी FIFA World Cup की शुरुआत, Football को कैसे मिला ये नाम, जानिए सबकुछ