भारत में ज्यादातर लोग बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget friendly smartphone) की तलाश करते हैं, जो एडवांस फीचर्स से लेस होता है। ऐसे में LAVA ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही शानदार स्मार्ट फोन लॉन्च किया है, जो पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ एडवांस फीचर्स से भरा हुआ है।
इस स्मार्ट फोन का नाम Lava X3 है, जिसे 7 हजार रुपए की कीमत पर बाज़ार में लॉन्च किया गया है। LAVA का ये मोबाइल फोन मार्केट में पहले से मौजूद बजट फ्रेंडली हैंडसेट्स को टक्कर दे रहा है, जिसका शानदार लुक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Lava X3 mobile phone price and features
लावा ने इस शानदार स्मार्ट फोन को 6, 999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है, जो आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलता है। अगर कोई ग्राहक 20 दिसम्बर 2022 से पहले Lava X3 फोन को प्री-बुक करता है, तो उसे 2, 999 रुपए की कीमत वाला ProBuds N11 नेकबैंड बिल्कुल फ्री मिलेगा।
Lava X3 स्मार्ट फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें एचडी प्लस हाई रिजॉल्यूशन मिलता है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में ऊपर की तरफ वॉटरडॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटा बेजल्स मिलेगा, जबकि इस स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी उपलब्ध है।
Lava X3 में 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इस स्मार्ट फोन में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मौजूद है, जिसमें VGA लेंस भी है। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए Lava X3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इस फोन में एलईडी फ्लैश की सुविधा भी मौजूद है।
इस 6, 999 रुपए की कीमत वाले स्मार्ट फोन में 4, 000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा Lava X3 स्मार्ट फोन में 4जी वोओएलटीई, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे एक शानदार बजट फ्रेंडली फोन बनता है।
Read Also: मोटोरोला ने लॉन्च किया दमदार क्वालिटी का स्मार्ट फोन, 7 मिनट में चार्ज हो जाती है बैटरी