कहते हैं कि माँ के पास दुनिया की हर एक समस्या का हल होता है, जिसकी वजह से कई बच्चे परेशानी होने पर सलाह लेने के लिए सीधा अपनी माँ के पास पहुँच जाते हैं। लेकिन छोटे बच्चे माँ को अपनी समस्या नहीं बता पाते हैं, हालांकि इसके बावजूद भी माँ का दिल बच्चे की बात को समझ लेता है।
ऐसे में जब एक महिला को अपने छोटे से बच्चे के साथ साइकिल में सफर करना पड़ा, तो उसने इसके लिए बेहतरीन देसी जुगाड़ खोज निकाला। इस माँ ने साइकिल की पिछली सीट को बेबी सीट में तब्दील कर दिया, ताकि वह बिना किसी परेशानी के साइकिल चला सके।
बच्चे के लिए साइकिल पर लगाई कुर्सी
साइकिल का देसी जुगाड़ करने वाली इस महिला की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसका छोटा-सा बच्चा साइकिल की पिछली सीट पर आराम से बैठे हुए नजर आ रहा है। माँ ने साइकिल की पिछली सीट पर छोटी-सी कुर्सी लगा दी, जिसमें बैठे बच्चे को गिरने का कोई डर नहीं है।
Read Also: बेटे ने पिता को सरप्राइज में दी फेवरेट बाइक, महंगी होने की वजह से पिछले साल नहीं खरीदी थी
मां और बच्चे की इस खूबसूरत-सी तस्वीर को भारतीय उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ऐसा क्या है, जो एक माँ अपने बच्चे के लिए नहीं कर सकती है। इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है, जबकि लोग माँ के जुगाड़ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
What a mother won’t do for her child 🥰🥰🥰 @ankidurg pic.twitter.com/TZWjHWAguS
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 26, 2022
हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर साइकिल चला रही है, जबकि उसका छोटा-सा बच्चा पिछली सीट पर बैठी हुई है। माँ ने साइकिल की पिछली सीट पर एक छोटी-सी कुर्सी को फिट किया है, ताकि साइकिल चालते वक्त बच्चा कुर्सी से नीचे न गिरे।
Read Also: जान बचाने पर आदमी की गोद में आते ही फूट-फूटकर रोने लगी गर्भवती हिरण, वायरल हुआ वीडियो