LIC launches WhatsApp services: भारत में आज भी पैसे निवेश करने के लिए नागरिकों की पहली पसंद जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी है, जो एक विश्वसनीय शाखा है और यह अपने ग्राहकों की जरूरतों का हमेशा ख्याल रखते हैं। ऐसे में एलआईसी ने बदलते दौर के साथ अपनी सर्विस में कुछ नए बदलाव किए हैं, जिसके तहत कंपनी ने बीते 2 दिसम्बर 2022 से व्हाट्सएप सेवा शुरू की गई है।
ऐसे में एलआईसी के ग्राहक अब घर बैठे व्हाट्सएप सुविधा (LIC launches WhatsApp services) का लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बार-बार एलआईसी के दफ्तर या किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस व्हाट्सएप सर्विस के तहत ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएँ दी जाएंगी, जिससे उन्हें निवेश और बकाया से जुड़ी जानकारी आराम से प्राप्त हो सकती है।
व्हाट्सएप पर एलआईसी सर्विस (LIC launches WhatsApp services)
एलआईसी के व्हाट्सएप सर्विस (LIC WhatsApp services) के तहत ग्राहकों को बकाया प्रीमियम, पॉलिसी स्टेटस, एलाईसी सेवा लिंक, बकाया लोन ब्याज, बोनक की जानकारी, लोन रिपेमेंट, लोन के लिए पात्रता, यूएलआईपी स्टेटमेंट और भुगतान प्रीमियम का सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएँ प्राप्त हो सकती हैं।
Read Also: UPI यूजर्स की बढ़ी मुसीबत, GPay, PhonePe और Paytm से हर दिन सिर्फ इतना ही होगा ट्रांसफर
ऐसे में अगर आप भी इस व्हाट्सएप सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एलआईसी का एक्टिव पॉलिसी धारक होना पड़ेगा। एलआईसी पॉलिसी धारक 8976862090 नंबर पर HEY लिखकर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं, जिसके बाद उनके पास एलआईसी सर्विस की लिस्ट पहुँच जाएगी।
एलआईसी व्हाट्सएप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for LIC WhatsApp Service)
वहीं अगर आप चाहे तो LIC की व्हाट्सएप सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं, जिसके लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी नंबर, पॉलिसी के लिए किस्त प्रीमियम और पासपोर्ट या पैन कार्ड की स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी।
इसके बाद आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें कस्टमर पोर्टल का विकल्प मौजूद होता है। उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू यूजर के ऑप्शन का चुनाव करना होगा, जहाँ आपको नया यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होता है।
इस तरह आप एलआईसी की सर्विस (LIC launches WhatsApp services) का लाभ उठाने के लिए लॉग इन कर सकते हैं, जिसके बाद आपको ऐड पॉलिसी के विकल्प का चुनाव करना होगा। इस पेज पर आपको एलआईसी का पॉलिसी स्टेटस रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप व्हाट्सएप का एक्सेस और उसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Read Also: ये ऐप मिनटों में बताएगा बैंक से Loan मिलेगा या नहीं, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया