Homeबिज़नेसये बैंक एफडी पर दे रहा है 8.50 प्रतिशत का ब्याज, जबकि...

ये बैंक एफडी पर दे रहा है 8.50 प्रतिशत का ब्याज, जबकि सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा 7.50 फीसदी इंटरेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपनी बचत के पैसों को सही जगह पर इंवेस्ट करना चाहते हैं, तो एफडी से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है। इन दिनों भारतीय बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं, जिसकी वजह से आप कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस लिस्ट में AU Small Finance Bank का नाम भी शामिल है, जिसने हाल ही में 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इन नई ब्याज दरों को 12 दिसम्बर 2022 से लागू किया जा चुका है, जिसके मुताबिक आम ग्राहकों को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।

AU Small Finance Bank के एफडी रेट्स

अगर आप AU Small Finance Bank में FD खुलवाते हैं, तो यह बैंक 7 दिन से 1 महीने तक की एफडी पर 3.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं 1 महीने से 3 महीने की अवधि वाली एफडी पर 4.25 प्रतिशत, 3 महीने से 6 महीने की एफडी पर 5 प्रतिशत और 6 महीने से 12 महीने तक की एफडी पर 6.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। Read Also: कम निवेश में अमूल पार्लर शुरू करके कमाएं हर महीने लाखों रुपए, जानें कैसे करें अप्लाई

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल से 15 महीने की एफडी पर 7.35 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि 15 महीने से लेकर 24 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर बैंक की तरफ से 7.20 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं 24 महीने से 45 महीने की एफडी पर 7.75 प्रतिशत और 45 महीने से 120 महीने की एफडी पर 7.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।

इसके अलावा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 8.50 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। यह बैंक सेविंग्स अकाउंट पर भी ग्राहकों को अच्छा ब्याज दे रहा है, जिसके तहत 1 लाख रुपए से कम सेविंग पर 3.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

वहीं 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की सेविंग पर 5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा, जबकि 10 लाख से 25 लाख रुपए की सेविंग पर 6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इतना ही नहीं 1 करोड़ से 10 करोड़ की सेविंग पर ग्राहक को 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

Read Also: शुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular