वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग न सिर्फ हैरान होते हैं बल्कि यह मनोरंजन का भी जरिया बन चुका है। लेकिन इन वीडियोज़ में से कुछ वीडियो बहुत ही खतरनाक और दिल दहला देने वाले साबित होते हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को कछुए का शिकार करते हुए देखा जा सकता है। यूं तो सांप अपनी भूख मिटाने के लिए मेंढक, गिलहरी और पक्षियों के अंडों का सेवन करता है, लेकिन कई बार ज्यादा दिनों भूखा रहने की स्थिति में सांप बड़े जानवरों को अपना निवाला बना लेता है।
कछुए का शिकार करना सांप को पड़ा महंगा
इस वायरल वीडियो में एक कछुआ शांति से अपनी मंद-मंद चाल के साथ आगे बढ़ रहा है, तभी उसके पास एक किंग कोबरा आ जाता है। यह कोबरा काफी दिनों से भूखा था, लिहाजा वह कछुए को देखते ही उसके ऊपर टूट पड़ता है। ऐसे में कछुआ अपनी जान बचाने के लिए तुरंत अपना सिर कवच के अंदर डाल लेता है और पूरी तरह से छिप जाता है। Read Also: सांप और नेवले के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, जान बचाने के लिए ईंट की दीवार में छिप गया सांप, Video हुआ वायरल
लेकिन कोबरा भी शिकार करने का मन बना चुका था, लिहाजा वह सारी हदें पार करते हुए कछुए के खोल यानी कवच के अंदर ही घुस जाता है। हालांकि कोबरा को बहुत ही जल्दी अपनी गलती का एहसास हो जाता है, क्योंकि कवच के अंदर कछुआ उसके मुंह को बुरी तरह से दबोच लेता है।
इस वजह से सांप का दम घुटने लगता है और कवच के बाहर मौजूद उसका शरीर छटपटाने लगता है। कोबरा कछुए के कवच से बाहर निकलने की काफी कोशिश करता है, जिसके बाद आखिरकार वह कछुए के खोल से बाहर निकल आता है। इसके बाद कोबरा तुरंत अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग जाता है, जबकि कछुआ अपने खोल से सिर बाहर निकल लेता है।
यहाँ देखें वायरल वीडियो
Cobra failed to hunt turtle, Viral Video pic.twitter.com/QYNKxre4LF
— Ashutosh Tiwari (@tiwari_ashu11) August 8, 2022
बेहद शक्तिशाली होता है कछुए का खोल
कछुआ के शरीर पर खोल होता है, इसलिए इसकी अंदरूनी ताकत के बारे में बहुत कम लोग और जानवर जानते हैं। कछुआ सर्वाहारी जीव है, जो फल और सब्जियो के साथ मांस का भी सेवन करता है। कछुए का खोल बहुत ही मजबूत होता है, जिसकी मदद से यह न सिर्फ अपनी जान बचाता है बल्कि जरूरत पड़ने पर दूसरे जीवों की जान भी ले सकता है।
ऐसा ही एक वाकिया अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से सामने आया था, जबकि एक पालतू कछुआ रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रहा था। तभी ट्रैक के ऊपर से ट्रेन गुजरती है और कछुए को जोरदार टक्कर लग जाती है, हालांकि इसके बावजूद भी कछुए को कुछ नहीं होता है और वह मामूली-सी चोट खाकर वापस अपने रास्ते में आगे बढ़ना लगता है।
Read Also: गाँव के बच्चों ने पेश की बहादुरी की मिसाल, अजगर से बचाई मासूम बकरी की जान