जल्दबाजी से देर अच्छी, आपने अक्सर यह लाइन देखी, पढ़ी और सुनी होगी लेकिन बहुत कम लोग इस लाइन का असल मतलब समझते हैं और उसे अपनी जिंदगी में लागू करते हैं। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में हर किसी को इतनी जल्दबाजी रहती है कि वह अपनी जान खतरे में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
हमारे देश में पटरियों पर चलते हुए रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करना या फिर चलती हुई ट्रेन से नीचे उतरना बहुत ही आम बात है, जिसकी वजह से कई बार इंसान की जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है, जहाँ एक लड़की जल्दबाजी के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई।
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की
इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बुरी तरह से फंसे हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम शहर का है, जहाँ एक लड़की गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। Read Also: ये है दरिया दिल चोर, चोरी करके हुआ पछतावा तो गरीबों को बांट दिए कंबल और पैसे
ऐसे में Duvvada रेलवे स्टेशन आने पर लड़की जल्दबाजी में चलती ट्रेन से नीचे उतर लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच जाकर फंस गई। इसके बाद लड़की ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से फंस चुका था।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा बल के जवान लड़की के पास आए और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, तभी अचानक से ट्रेन चलने लगी। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य यात्रियों ने ट्रेन को रूकवाया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने प्लेटफॉर्म के हिस्से को काटकर लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जल्दबाज़ी के चक्कर में ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 7, 2022
– गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक लड़की का पैर फिसल गया। वह गिरी और ट्रेन के बीच बुरी तरह फंस गई।
– लड़की को गिरते देखकर लोगों ने ट्रेन रुकवाई। इसके बाद प्लेटफॉर्म तोड़कर लड़की को बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/J76qA0Htdp
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स सुरक्षा बल के जवानों की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने लड़की की जल्दबाजी पर उसे ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जबकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही, जिसकी वजह से अन्य यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में देरी हो गई थी।