एडवांस टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें कई तरह के फीचर्स और ऐप्स मौजूद होते हैं। ऐसे में Vivo एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी कीमत सिर्फ 8 हजार रुपए रखी गई है।
इस स्मार्ट फोन को Vivo Y02 नाम दिया गया है, जिसे कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी Vivo Y02 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें शानदार डिजाइन के साथ स्मूद डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा भी मिल जाता है।
भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo Y02
भारत में Vivo Y02 को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और वॉटर ड्रॉप नॉच मौजूद है, जबकि इस स्मार्ट फोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी मिल जाती है। Read Also: 15 हजार से कम है इन स्मार्टफोन की कीमत, 5G सुविधा के साथ मिलती है दमदार बैटरी
वहीं Vivo Y02 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है, जबकि सिंगल रियल कैमरा इस फोन के लुक और फीचर्स को बेहतरीन बनाने का काम करते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्ट फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग के लिए भी जाना जाता है।
फिलहाल Vivo कंपनी ने इस फोन को ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर में मार्केट में उतारने का फैसला किया है, जिसमें 4 G डुअल बैंड वाई-फाई के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जेक और दमदार बैटरी भी मिलती है। इंडोनेशिया में इस फोन को 7, 800 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि भारत में Vivo Y02 की कीमत 8, 449 रुपए रखी गई है।
Read Also: Xiaomi लॉन्च करेगा वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक देखकर लोग बोले- बार बार देखो, हजार बार देखो