आज के समय में हर छात्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनका भविष्य है। स्कूली शिक्षा को पूरा करके आगे की पढ़ाई के लिए हर छात्र को अपना घर छोड़कर दूसरे शहर में जाना पड़ता है। कई बार दूसरे शहर में रहने, खाने-पीने आदि का खर्चा इतना ज्यादा होता है कि वह उसे वहन नहीं कर पाते हैं। काबिलियत होने के बाद भी पैसे की कमी के चलते छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते और बीच में ही पढ़ाई छोड़ उन्हे वापस घर जाना पड़ता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए स्वाधार योजना (Swadhar Scheme) महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाई गई है। स्वाधार योजना के अंतर्गत जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें पढ़ने लिखने रहने खाने-पीने आदि के लिए 51 हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
क्या है महाराष्ट्र सरकार की योजना
महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्वाधार योजना शुरू की गई है। इस योजना में छात्र आगे की पढ़ाई से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रावास की भी व्यवस्था दी गई है लेकिन यदि छात्रों को छात्रावास में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है तो इस योजना के माध्यम से उन्हें पैसा मुहैया कराए जाएंगे ताकि वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें।
कौन से छात्र होंगे पात्र
- महाराष्ट्र सरकार की स्वधार योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र ले सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, नवबौद्ध श्रेणी के छात्रों को सहायता दी जाएगी।
- जिन्होंने दसवीं की पढ़ाई की हो इसके बाद 11वीं या 12 बारहवीं या डिप्लोमा कोर्स के लिए उनके पास पर्याप्त पैसा ना होने पर उन्हें सरकार द्वारा स्वाधार योजना के माध्यम से 51हजार की धनराशि प्राप्त कराई जाएगी।
- ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं हो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
- दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 11वीं 12वीं या किसी अन्य पाठ्यक्रम जिसकी अवधि 2 साल से अधिक न हो, में प्रवेश लेने के लिए वह महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ ले सकता है।
- ऐसे छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा विकलांग छात्रों के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- छात्र का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदकों का महाराष्ट्र में स्थाई निवास होना आवश्यक है।
इस योजना से कितना मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र स्वाधार योजना के अनुसार छात्रों की योग्यता के अनुसार उन्हें अलग-अलग धनराशि दी जाती है। जैसे बोर्डिंग सुविधा के अनुसार 25 हजार रुपए, लॉन्जिंग सुविधा के अनुसार 15 हजार रुपए, मेडिकल या इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को 5 हजार रुपए, इसके अतिरिक्त और अन्य शाखाओं में भी प्रवेश के लिए 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार की स्वाधार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कई दस्तावेज का होना भी आवश्यक है।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- आधार कार्ड।
- पिछली कक्षा की मार्कशीट।
- निवास प्रमाण पत्र।
- बैंक खाते का विवरण।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Read Also: पढ़ाई पूरी कर ली लेकिन नहीं मिल रही नौकरी, तो बेरोजगारी भत्ते के लिए करें आवेदन, ये है तरीका