हाल ही में थाईलैंड के इसान प्रांत (Isan, Thailand) का एक मामला काफी सुर्खियों में छाया रहा। एक शख्स जिसे लॉटरी करोड़ों रुपय मिले और वह रातों रात करोड़पति बन गया। शक्श को लॉटरी में एक करोड रुपए से अधिक की धनराशि मिली थी। घर में हर तरफ खुशी का माहौल था।
क्या है पूरा मामला
Thailand के Isan प्रांत का यह-यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पति अपने परिवार के संग पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुँचा। 49 साल के मानित (Manit) कि नवंबर के पहले हफ्ते में छह मिलियन Baht (करीब एक करोड़ 36 लाख रुपय) की लॉटरी लगी थी। टैक्स काटने के बाद उसे लगभग 1 करोड़ 30 लाख से अधिक रुपय मिले। उसने अपनी 45 वर्षीय पत्नी अंगकानरात (Angkanarat) के बैंक अकाउंट में 1 करोड़ रूपय ट्रांसफर कर दिए.
इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद मानित और उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल था। पत्नी अंगकानरात ने भी इस खुशी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस जोड़ी की शादी को 26 साल हो गए थे उसके 3 बच्चे भी थे। पति को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी ऐसा काम कर सकती है अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बाद भी उसका व्यवहार सामान्य था और अचानक एक दिन पत्नी गायब हो गई.
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
खबरों की माने तो इस घटना के बाद पति ने अंगकानरात और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उनके बीच सब कुछ ठीक लग रहा था। लॉटरी जीतने के बाद हमने एक मंदिर में 20 लाख रुपए दान करने का भी फैसला लिया था। एक पार्टी ऑर्गेनाइज भी की थी। जिसमें करीबी दोस्तों और परिवार को आमंत्रित किए गए थे।
इस पार्टी में अंगकानरात के साथ एक अजनबी शख्स था। मैंने उससे पूछा यह शख्स कौन है तो उसने बताया कि उसका दूर का रिश्तेदार है। लेकिन बाद में अंगकानरात उसी के साथ फरार हो गई काफी पता लगाने पर पता चला कि वह उसका प्रेमी था। फिलहाल अंगकानरात का मोबाइल बंद बता रहा है।
वहीं पुलिस ने इस मामले पर एक बयान दिया पुलिस ने कहा कि वह लॉटरी के पैसे वापस दिलाने में उसकी कोई मदद नहीं कर सकते क्योंकि बैंक अकाउंट अंगकानरात का है और उसके अकाउंट में पैसा स्वेच्छा से डाले गए थे इसके अलावा मानित और अंगकानरात की शादी भी आधिकारिक तौर पर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि उन्होंने कोई भी विवाह प्रमाणपत्र प्रमाण नहीं दिए थे।