मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि क्यों रहती है लाइमलाइट से दूर?

बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि मनोज तिवारी की दूसरी शादी हो चुकी है। अपनी पहली पत्नी रानी तिवारी से तलाक के बाद मनोज तिवारी ने 2020 में सुरभि के साथ नया सफर शुरू करने का तय किया तथा उनके साथ शादी कर अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता दी है।

सुरभि से शादी करने के बाद उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम सन्विका है।बेटी के जन्म के बाद मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी का खुलासा किया था।

बिहार की रहने वाली हैं सुरभि

खबरों की माने तो मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी पटना की रहने वाली है भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर होने के बावजूद वे लाइमलाइट से काफी दूर रहना पसंद करती है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के साथ-साथ वह Trustee of Mridul Foundation को भी संभालती है।

जरूरतमंदों की करती हैं मदद

सुरभि को बतौर सोशल वर्कर जरूरतमंदों की मदद करते हुए भी कई बार देखा गया है। इसके अलावा वह Rhiti Production Pvt. Ltd की डायरेक्टर भी है। सुरभि तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किया हुआ है जिस कारण वहाँ से कोई update मिलना मुश्किल होता है।

हालांकि, वे Twitter पर काफी एक्टिव रहती है और सामाजिक एवं बड़े मुद्दों पर अपनी राय खुल कर रखती हैं। सुरभि ने मनोज तिवारी से शादी लॉकडाउन के दौरान की जिस कारण वे काफी सुर्खियों में छाई थीं।

पहली पत्नी से है एक बेटी

सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी व पत्नी के संग मनोज तिवारी ने कई पोस्ट किए हैं। मनोज तिवारी की पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम रीति तिवारी है। तीसरी बार पिता बनने की एक्साइटमेंट मनोज तिवारी में साफ दिखाई देती है मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी को फिर से माता-पिता बनने की खूब ढेरों बधाइयाँ। बेटी हमेशा खुश और स्वस्थ्य रहे।

Also Read: 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने वाले हैं मनोज तिवारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पत्नी की गोद भराई की तस्वीरें