गुजरात में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए हर पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है, जबकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। ऐसे में चुनाव के दौरान विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना होता है।
लेकिन गुजरात के एक IAS अधिकारी को चुनाव में ड्यूटी लगने की इतनी खुशी हुई कि उन्होंने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर कर दिया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने तुरंत उस अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS officer Abhishek Singh) को गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अहमदाबाद के बापूनगर और असरवा विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक की ड्यूटी दी गई थी, जिसके बाद अभिषेक सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की।
इस पोस्ट में IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने चुनाव ड्यूटी को लेकर बढ़चढ़ कर अपना आत्म प्रचार किया था, जिसकी भनक चुनाव आयोग के उच्च अधिकारियों को लग गई। ऐसे में IAS अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से चुनाव की ड्यूटी से हटा दिया गया, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर ड्यूटी को लेकर वाहवाही लूट रहे थे।
चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दिया है कि IAS अभिषेक सिंह को आगे से किसी भी चुनाव के दौरान ड्यूटी नहीं दी जाएगी, क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करने से ज्यादा सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट करने में बिजी रहते हैं। आपको बता दें कि IAS अभिषेक सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन से ज्यादा फ्लोवर्स हैं।
इसे भी पढ़ें – इस परिवार में 72 लोग रहते हैं एक साथ, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1,200 रुपए की सब्जी