Homeटेक & ऑटोजियो ने देश के इन इलाकों में शुरू की 5G सर्विस, अब...

जियो ने देश के इन इलाकों में शुरू की 5G सर्विस, अब करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio started 5G service in Delhi NCR : भारत में इन दिनों 5G की क्रेज तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में जियो कंपनी ने अपनी सर्विस देना शुरू भी कर दिया है। ऐसे में अन्य राज्यों रहने वाले लोगों को भी 5G सेवा से जल्द से जल्द शुरू होना का इंतजार था, तो उनके लिए एक खुशखबरी है।

रिलायंस जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, इसके साथ ही जियो दिल्ली एनसीआर में 5G सर्विस देने वाला पहला मोबाइल ऑपरेटर भी बन चुका है।

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, बनारस, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू और नाथद्वारा जैसे राज्यों में पहले से ही जियो की 5G सर्विस चल रही है, जबकि अब इस कंपनी ने एनसीआर में भी अपनी सर्विस शुरू करने का फैसला किया है।

कंपनी ने दावा किया है कि बहुत ही जल्द एनसीआर में रहने वाले ग्राहकों को 5G सिग्नल मिलने लगेंगे, जिसमें अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी दरफ्तर, मेट्रो स्टेशन, टेक पार्क और मॉल के आसपास के एरिया शामिल होंगे। इसके साथ ही जियो ने नया रिचार्ज प्लान भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1 जीबीपीएस की स्पीड मिल रही है।

इसे भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट ने फिर से शुरू की Iphone पर धमाकेदार सेल, एक्सचेंज के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं फोन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular