Bindi Making Business Idea : बिंदी के बिना भारतीय हिंदू महिला का शृंगार अधूरा माना जाता है, जिसकी वजह से हर शादीशुदा महिला अपने लुक को पूरा करने के लिए माथे पर बिंदी लगाती है। इसके अलावा माथे पर बिंदी लगाना स्वास्थ्य के नजरिए से भी काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे नारी की केंद्रीय ऊर्जा जागृति होती है।
ऐसे में भारत में रोजाना सैकड़ों बिंदियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो अच्छी कमाई करने का बेहतरीन तरीका है। बिंदी का बिजनेस (Bindi Making Business) शुरू करने के लिए मोटे निवेश की जरूरत नहीं होती है, जबकि इससे सालाना अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
घर पर शुरू करें बिंदी का बिजनेस
ऐसे में अगर आप भी घर पर छोटा मोटा व्यापार (Low Cost Business) शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बिंदी बनाने का बिजनेस (Bindi Making Business) शुरू कर सकते हैं। आजकल मार्केट में बिंदी बनाने के लिए कई तरह की छोटी और आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिसे घर के एक कोने में सेट किया जा सकता है।
इस मशीन की मदद से गोल, चौकोर और डायमंड आकार की बिंदी आसानी से बनाई जा सकती हैं, जिसकी बाज़ार में साल भर मांग रहती है। भारत में छोटे गाँव और कस्बों से लेकर बड़े शहरों में महिलाएँ बिंदी का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए इस बिजनेस में नुकसान होने का सवाल ही पैदा नहीं होती है।
ऐसे में बिंदी का बिजनेस (Bindi Making Business) शुरू करने के लिए आपको 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा, जिसमें बिंदी मेकिंग मशीन, मखमल का कपड़ा, गोंद और छोटे स्टोन खरीदने का खर्चा शामिल है। अगर आप बिंदी बनाने का सामान थोक पर खरीदते हैं, तो इससे ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इस तरह का मेटेरियल महीनों तक खराब नहीं होता है।
हर महीने कमाए 50 हजार रुपए
बिंदी बनाने का पूरा काम मशीन की मदद से पूरा किया जाता है, जिसमें मेटेरियल की कटिंग से लेकर बिंदी का डिजाइन बनाना शामिल है। हालांकि बिंदी के ऊपर स्टोन चिपकाने और फिर उसे पैक करने का काम हाथ से करना पड़ता है, जिसमें कुछ घंटों का वक्त लगता है।
बाजार में एक नॉर्मल बिंदी के पैकेट की कीमत 5 से 10 रुपए के बीच होती है, जबकि स्टोन और अलग डिजाइन वाली बिंदी का एक पत्ता 25 से 30 रुपए में मिलता है। ऐसे में अगर आप बाज़ार में अच्छी क्वालिटी की बिंदी बेचते हैं, तो उसकी मदद से आप हर महीने 50 हजार रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर एक बार बिंदी बनाने का बिजनेस (Bindi Making Business) चलने लगे, तो व्यापार को बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में आप ज्यादा मशीनें खरीद कर कारीगरों को नौकरी पर रख सकते हैं और रोजाना सैकड़ों बिंदियाँ बनाकर बाज़ार में बेच सकते हैं, जिससे सालाना कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।
इसे भी पढ़ें –
- इस तरह शुरू करें सोलर आटा चक्की का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई, नहीं आएगा बिजली का बिल
- LED Bulb Business idea: घर में शुरू कर सकते हैं LED बल्ब बनाने का बिजनेस, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई
- Clove Farming: लौंग की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं किसान, जानें फसल उगाने का सही तरीका
- केवल 40 हजार में रेलवे के साथ शुरू करें यह व्यापार, हर महीने होगी 80 हजार तक कमाई, जानें तरीका