Homeबिज़नेसBusiness Idea : 25 हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं ये...

Business Idea : 25 हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, सालाना होगी 30 लाख रुपए की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea : आज के दौर में हर कोई जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, ताकि वह ऐशो आराम भरी जिंदगी का आनंद उठा सके। ऐसे में ज्यादा पैसे कमाना का सबसे बेहतरीन तरीका बिजनेस है, जो अगर एक बार चल जाए तो इंसान की आने वाली पीढ़ियाँ भी आरामदायक जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी बिजनेस (Business) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो मोती के कारोबार बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जबकि सरकार की तरफ से भी मोती के बिजनेस पर सब्सिडी दी जा रही है।

ऐसे शुरू करें मोती का कारोबार

मोती का व्यापार (Pearl Business) शुरू करने के लिए तालाब की जरूरत होती है, जिस में सीप की खेती की जाती है और फिर उस सीप के अंदर चमकदार मोती तैयार होते हैं। इन मोतियों का इस्तेमाल कीमती ज्वैलरी बनाने के लिए किया जाता है, जिसकी वजह से बाज़ार में इसकी मांग साल भर बनी रहती है।


ऐसे में अगर आप मोतियों का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले मोती की खेती करने के लिए कृषि संस्थान से ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके बाद आप अपने घर या खेत के आसपास एक तालाब तैयार कर सकते हैं, जिसकी खुदाई करवाने के लिए सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है।

ऐसे में आप सरकार के खर्च पर तालाब बनवाने का काम पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से अच्छी क्वालिटी के सीप खरीद सकते हैं। सीप की क्वालिटी जिनती अच्छी होती है, उसमें एक ज्यादा मोती तैयार होने की आक्षंका बढ़ जाती है और इससे व्यक्ति को मुनाफा भी ज्यादा होता है।

सालाना लाखों रुपए कमाई

मोती की खेती (Pearl Farming) करने के लिए जाल की मदद से सीप को तालाब में बाँध कर छोड़ दिया जाता है, जिसके 10 से 15 दिन बाद सीप को पानी से बाहर निकाल कर उसमें सांचा डाला जाता है ताकि सीप के अंदर लेयर की कोटिंग हो जाए और उसके अंदर मोती बनने की प्रक्रिया शुरू हो सके।

इसके बाद सीप को वापस तालाब के पानी में डाल दिया जाता है, जिसे कुछ हफ्तों बाद बाहर निकालने पर उसके अंदर मोती बनकर तैयार हो जाता है। आमतौर पर एक सीप में कम से कम दो मोती तैयार होते हैं, जबकि बाज़ार में एक मोती की कीमत 120 से 150 रुपए के आसपास होती है।

वहीं अच्छी क्वालिटी के मोती 200 से 250 रुपए में भी बिकते हैं, इस हिसाब से अगर आप तालाब में 25 हजार सीप डालते हैं तो उसमें से 50 प्रतिशत सीप में मोती बनकर तैयार हो जाएंगे और उन मोतियों को बेचकर आप सालाना 30 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।

मोती की खेती करने के लिए तालाब के पानी को समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी होता है, ताकि उसके पीएच लेवल में बदलाव न आए। अगर पानी ज्यादा खराब हो जाएगा, तो उसके अंदर मौजूद सीप भी सड़ जाएगा और फिर मोती तैयार नहीं हो पाएंगे। इसलिए मोती की खेती शुरू करने से पहले ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी होता है, ताकि व्यक्ति को नुकसान न उठाना पड़े।

इसे भी पढ़ें –

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular