How To Reduce Electricity Bill : नवंबर का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही लोग अपने घर में हीटर और गीजर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसकी वजह से बिजली के बिल में इजाफा होना जाहिर-सी बात है। लेकिन अगर आप कड़ाके की ठंड में बेफ्रिक होकर गीजर और हीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको एक छोटी-सी ट्रिक आजमानी होगी।
इलेक्ट्रिक आइटम्स को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से बिजली बिल काफी ज्यादा आता है, जिसकी वजह से लोगों की जेब ढीली हो जाती है। ऐसे में अगर आप इस अतिरिक्त खर्च से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा लेना चाहिए।
सोलर पैनल सूरज की रोशनी से चार्ज होता है और उसकी ऊर्जा को बिजली में बदलने का काम करता है, जिसकी मदद से आप बिना किसी चिंता के सर्दी के मौसम में गीजर और हीटर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाज़ार में कई प्राइवेट कंपनियाँ सोलर पैनल लगवाने का काम करती है, जिससे बिजली के बिल से काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है।
एक बार घर पर सोलर पैनल लगवा लेने के बाद आप 25 साल तक बिजली के ज्यादा बिल से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि एक सोलर पैनल की उम्र 20 से 25 साल के बीच होती है। अगर आप 10 किलोवाट वाला सोलर पैनल घर की छत पर लगवाते हैं, तो इसके लिए आपको डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च करने होंगे।
हालांकि यह खर्च सिर्फ एक बार ही होगा, जबकि इससे मिलने वाला फायदा अगले कई सालों तक आपकी बचत करवा सकता है। सोलर पैनल की मदद से हर महीने 200 से 300 यूनिट बिजली बनती है, जिसकी मदद से घर से सभी इलेक्ट्रिक आइटम्स को आसानी से चलाया जा सकता है। इससे आपके घर में लगे मीटर की यूनिट में बढ़ोतरी नहीं होगी और न ही ज्यादा बिल भरने की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें –
रूम हीटर से लेकर गीजर तक कुछ भी चलाए, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, बस करना होगा ये काम
इस तरह शुरू करें सोलर आटा चक्की का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई, नहीं आएगा बिजली का बिल
सोलर पैनल की जगह Solar Biscuit लगाकर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक कम आएगा बिजली का बिल