T20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम समय पर पहुँच चुका है और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है और 10 नवंबर को होने वाले इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी। भारतीय टीम के 1 प्लेयर की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं वही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर माने जाने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी इस भारतीय प्लेयर की जमकर तारीफ की है।
आखिर कौन है वह भारतीय प्लेयर जिसकी तारीफ ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है और तो और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी इस प्लेयर की जमकर तारीफ की है आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
शाहिद अफरीदी ने की भारतीय प्लेयर की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन की वजह से जाने जाते हैं। शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के एक टीवी शो में शाहिद अफरीदी पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खेल प्रदर्शन को लेकर उनकी जमकर तारीफ की है।
शाहिद अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं। यह अपने गेम को अच्छी तरह जानते हैं और उन्हें पता है कि कब कौन-सा शॉट खेलना है। सूर्यकुमार यादव एकमात्र ऐसे प्लेयर है जो अपने बैटिंग के दम पर पूरा मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।
वही जब शाहिद अफरीदी से सवाल पूछा गया कि क्या मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से सीखना चाहिए तो इस पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि बिल्कुल मोहम्मद रिजवान को भी शॉट खेलने का रिस्क उठाना चाहिए और ऐसे ही बेहतरीन-बेहतरीन शॉट लगाने चाहिए.
सुनील गावस्कर भी हुए सूर्यकुमार यादव के बैटिंग के मुरीद
अपने जमाने के सबसे बेहतरीन प्लेयर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी इन दिनों सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बैटिंग के मुरीद हो गए हैं। दरअसल, सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में नहीं होते तो भारतीय टीम इतनी अच्छी स्कोर नहीं बना पाती। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारतीय टीम में काफी अच्छा योगदान दिया है
इसे भी पढ़ें –
Sania Mirza : क्या अलग होने वाले हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया पर शादी टूटने की अटकलें
T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल में आया बारिश तो यह टीम खेलेगी फाइनल, आईसीसी ने जारी किए नए नियम