Homeस्पोर्ट्सFIFA World Cup 2022 Tickets Price : फीफा वर्ल्ड कप के मैच...

FIFA World Cup 2022 Tickets Price : फीफा वर्ल्ड कप के मैच के लिए शुरू हुई टिकटों की बुकिंग, इतने रुपया का है एक टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FIFA World Cup 2022 Tickets Price : फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत कतर देश में 20 नवंबर से होने जा रही है। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। गौरतलब करने वाली बात तो यह है कि फीफा वर्ल्ड कप मैच का आयोजन पहली बार खाड़ी देशों में हो रहा है।

ऐसे में यह मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने वाले हैं। फीफा वर्ल्ड कप मैच 20 नवंबर से शुरू होंगे ऐसे में फुटबॉल फैंस के लिए टिकट बुक कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको फीफा वर्ल्ड कप के मैच के टिकट्स प्राइस तथा उनको बुक करने के बारे में बताने वाले हैं।

FIFA World Cup 2022 Tickets Price

ऐसे करें टिकट बुक

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के ग्रुप स्टेज के ज्यादातर मुकाबलों की टिकट बुक की जा चुकी है, बहुत कम टिकट बची हुई हैं। फीफा वर्ल्ड कप मैच का टिकट अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आप FIFA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीफा वर्ल्ड कप के किसी भी मैच का टिकट बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से लेकर फाइनल तक के मुकाबलों की टिकट मौजूद है। वही बात करें ऑफलाइन टिकट की तो ऑफलाइन टिकट पहले आओ पहले पाओ के रूल के साथ बेचा जा रहा है।

कितना है टिकट की कीमत

कतर की तरफ से फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के मैचों की टिकट की कीमत रख दी गई है। ऐसे में ग्रुप स्टेज नॉकआउट और फाइनल मैचों की टिकट अलग-अलग प्राइस के रखे गए हैं। इसके अलावा आपको यहाँ यह भी बता दे कि स्टेडियम में बैठने के हिसाब से भी टिकट की प्राइस निर्धारित की गई है और तो और लास्ट समय में इन टिकटों का प्राइस भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप फीफा वर्ल्ड कप के मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो अभी इन टिकटों को बुक कर लेने में फायदा है।

फीफा वर्ल्ड कप के मैचों का टिकट प्राइस निम्नलिखित हैं –

  • ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की टिकट का रेट-53 हजार रुपया से लेकर के 4.7 लाख रुपया तक
  • प्री-क्वार्टर फाइनल के टिकट का रेट-37 हजार रुपया से लेकर के 18 लाख रुपया तक
  • क्वार्टर फाइनल के टिकट का रेट-47 हजार रुपया से लेकर के 3.4 लाख रुपया तक
  • सेमीफाइनल मैच के टिकट का रेट-77 हजार रुपया से लेकर के 3.5 लाख रुपया तक
  • फाइनल मैच के टिक का रेट-2.25 लाख रुपया से लेकर के 13.39 लाख रुपया तक

इसे भी पढ़ें –

T20 World Cup 2022 : अब फ्री में देख पाएंगे T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच, बस करना होगा यह काम

T20 World Cup 2022 Semi Final : 9 को होगा T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला, 10 भिड़ेगा इंग्लैंड से भारत

T20 वर्ल्ड कप के वे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, युवराज और विराट के नाम भी है जबरदस्त रिकॉर्ड

T20 World Cup 2022 : 13 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा केक काटना चाहते हैं Virat Kohli

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular