भारत में कोरोना काल के दौरान कई लोगों ने गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था, जिन्हें मुश्किल वक्त का मसीहा कहना गलत नहीं होगा। उन्हीं रील लाइफ हीरोज़ में एक नाम सोनू सूद (Sonu Sood) का भी है, जो पेशे से एक्टर हैं और उन्होंने पर्दे पर ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया है।
लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल के दौरान अपनी दरियादिली से हर किसी का दिल जीत लिया था, जिन्होंने सैकड़ों लोगों को न सिर्फ खाना खिलाया बल्कि उन्हें उनके घरों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी उठाई थी। ऐसे में जब एक व्यक्ति ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए नकली हाथ लगवाने के लिए कहा, तो सोनू सूद ने बिना कोई देरी करते हुए उस व्यक्ति को नई जिंदगी दे दी।
सोनू सूद ने शख्स को दिए कृत्रिम हाथ
गरीब और जरूरदमंद लोगों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिन्होंने इस बार एक व्यक्ति को कृत्रिम हाथ देकर नेकी का काम किया है। दरअसल राजू अली नामक एक व्यक्ति के दोनों हाथ नहीं है, जिसकी वजह से सोनू सूद ने उन्हें नकली हाथ लगवाने में मदद की है।
सोनू सूद से मदद मांगने के लिए विनय सक्सेना नामक एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर राजू अली की एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि सोनू भाई राजू के पास हाथ नहीं हैं, आप ही उन्हें नई जिंदगी दे सकते हैं। भारत की आखिरी उम्मीद सोनू सूद।
Sonu bhai Raju ali has no hands. You only can give him a new life. India’s last hope @SonuSood pic.twitter.com/fJphl3OBJR
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) November 1, 2022
सोनू सूद (Sonu Sood) ने विनय सक्सेना के इस ट्वीट को देखते ही उसने संपर्क किया और राजू अली को कृत्रिम हाथ देने में मदद की, जिसके बाद सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर राजू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि किसने कहा कि अली के पास हाथ नहीं हैं।
Who say’s Ali has no hands ?❤️@SoodFoundation #inali https://t.co/AUMCz4SBYi pic.twitter.com/n4JNTVJ5Ua
— sonu sood (@SonuSood) November 2, 2022
इस तस्वीर में राजू अली के कृत्रिम हाथों को देखा जा सकता है, जिन्हें सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक नई जिंदगी दी है। सोनू सूद के इस काम से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, जबकि सोशल मीडिया पर उनकी नेकी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। यही वजह है कि सोनू सूद को रियल लाइफ हीरो कहा जाता है, जो कभी भी जरूरतमंद लोगों को निराश नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें –
बचपन में बकरियां चराई, 5 बार फेल हुए, इसके बावजूद भी नहीं मानी हार और बन गए IAS ऑफिसर
70 साल की उम्र में शख्स ने सिविल इंजीनियरिंग एग्जाम में किया टॉप, हासिल किए 94.88 प्रतिशत अंक
42 साल की माँ और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC परीक्षा, लोगों के लिए बने मिसाल