T20 World Cup Records: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए कई देशों की टीम में पहुँची हैं और यह टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं। वर्ल्ड कप मैच खेलने का सपना यूं तो हर एक खिलाड़ी देखता है लेकिन यह सपना हर कोई नहीं पूरा कर पाता है।
कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप मैच मैं मौका मिलने के बाद कई सारे ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लगता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको वर्ल्ड कप के उन बेहतरीन रिकॉर्डस (T20 World Cup Records) के बारे में बताने वाले हैं जिनको तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन-सा है।
सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल अपने धाकड़ बल्लेबाजी के वजह से पूरी दुनिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। क्रिस गेल किसी भी मैच में अगर टिक जाते हैं तो कई सारे रिकॉर्ड बना देते हैं और क्रिस गेल के नाम वर्ल्ड कप में दो ऐसे रिकॉर्ड है जिसको अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ा है।
बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज और पूरी दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 63 छक्के लगाए हैं और आज तक इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 34 मैच में 35 छक्के लगा चुके हैं।
सबसे ज्यादा रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड
T20 World Cup में दूसरा रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका ने T20 वर्ल्ड कप में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको आज तक कोई भी टीम नहीं तोड़ पाई है। श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या के खिलाफ 172 रन के अंतर से मैच जीता था और यह आज तक का सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाला मैच है।
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का टारगेट दिया था। श्रीलंका का यह रिकॉर्ड आज भी वर्ल्ड कप में कायम है और अभी तक किसी भी टीम ने इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है।
सबसे कम गेंद में अर्धशतक का रिकॉर्ड
भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अपने धाकड़ अंदाज के वजह से जाने जाते हैं। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट के करियर में कई शानदार-शानदार पारियों से टीम को जीत दिलाई है। हालांकि, साल 2007 में युवराज सिंह ने छह गेंदों में छह छक्के मारकर मात्र 12 गेंदों में ही अर्धशतक बना लिया था और इस पारी के वजह से युवराज सिंह का नाम आज भी वर्ल्ड कप में कायम है। युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड
T20 World Cup में अगला रिकॉर्ड इंग्लैंड के टीम के पास है। जी हाँ इंग्लैंड की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड बनाया है। साल 2016 के T20 वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का टारगेट दिया था और इस पहाड़ से टारगेट को पूरा करना आसान बात नहीं थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस पहाड़ से टारगेट को चेस कर लिया और 8 विकेट खोकर इंग्लैंड ने इस मैच में जीत हासिल कर लिया था।
सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान और पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली के पास है। जी हाँ विराट कोहली ने मात्र 23 पारियों में 88.75 के औसत से 1065 रन बनाया है। इतने ज्यादा औसत से रन बनाने का यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली ही कर पाए हैं। यही कारण है कि पूरी दुनिया विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जानती है।
सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड
T20 World Cup के इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है। जी हाँ वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल के पास ना सिर्फ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बल्कि सबसे अधिक शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है।
क्रिस गेल ने अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार शतकीय पारी खेली है और अभी तक किसी बल्लेबाज ने क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। हालांकि, इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने वर्ल्ड कप में एक-एक बार शतक जड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें –
अपने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर केएल राहुल ने इस अंदाज में दी बधाई, वायरल हुआ केएल राहुल का पोस्ट
T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान