Lady Robot : भारतीय घरों में जब भी माँ कामकाज नहीं कर पाती हैं या फिर उनकी तबीयत खराब हो जाती है, तो उस स्थिति में परिवार के लोग लड़के पर शादी का दबाव बनाने लगते हैं ताकि शादी के बाद बहू घर की जिम्मेदारी संभाल ले। लेकिन केरल में जब 17 वर्षीय लड़के की माँ घर का काम नहीं कर पाती थी, तो लड़के ने माँ की मदद करने के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला।
इस 17 वर्षीय लड़के ने घर का कामकाज संभालने के लिए अपनी माँ को एक लेडी रोबोट (Lady Robot) गिफ्ट किया है, जिसे उसने खुद बनाया है। यह रोबोट न सिर्फ घर का कामकाज संभालती है, बल्कि उस लड़के की माँ की देखभाल भी करती है जिससे लड़के की माँ बहुत ज्याद खुश हैं।
Lady Robot ने संभाली घर की जिम्मेदारी
किसी ने सही ही कहा है कि एक मकान को घर बनाने का काम लड़की करती है, जिसकी वजह से घर में रहने वाले अन्य सदस्यों को काफी सहूलियत होती है। ऐसे में केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले मोहम्मद शियाद नामक 17 वर्षीय लड़के ने घरेलू काम में अपनी माँ की मदद करने के लिए एक लेडी रोबोट बना दी, जिसका नाम पथूटी है।
Today in things men will do rather than help around the house: pic.twitter.com/QnwEPHDIFo
— Deepti Empathy Madam Sharma دِپتی شرما (@cowbai) October 19, 2022
पथूटी किचन में खाना पकाने के साथ-साथ घर के सभी सदस्यों को खाना परोसती भी है, जबकि उनके हर कमांड को तुरंत फ्लो करती है। इतना ही नहीं पथूटी को यह भी पता है कि शियाद की दादी की दवाई का टाइम क्या है और उन्हें कौन-सी दवाई खिलानी है, जिसकी वजह से पथूटी समय पर दादी को दवाई खिला देती है।
They even covered her head with a dupatta for a typical robot ‘bahu’ look! 🙄😒 https://t.co/2joDROcHDx
— Cranjis McBasketball (@mooninanfield) October 20, 2022
17 वर्षीय मोहम्मद शियाद 12वीं कक्षा के छात्र हैं, जिन्हें एक प्रोजेक्ट के तहत पथूटी को तैयार करने का आइडिया आया था। इसके बाद शियाद ने अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके इस महिला रोबोट को बनाकर तैयार किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
And more
— Figs (@RottenSundae) October 20, 2022
Looks like daddy’s got a new gift https://t.co/EKvqtNJR86
इसे भी पढ़ें –
12वीं पास शख्स ने देसी जुगाड़ से पैदा की बिजली, 18 साल की मेहनत के बाद गाँव को किया रोशन
Rugda Mushroom : मटन की तरह होता है इस मशरूम का स्वाद, साल में सिर्फ एक बार तैयार होती है फसल