Oldest jeans found in mine : आपने अक्सर सुना होगा कि ओल्ड इज गोल्ड, फिर चाहे वह पुराने गाने हो या फिर सामान। हर इंसान के जीवन इन पुरानी चीजों का महत्त्व हमेशा रहता है, लेकिन कपड़ों के मामले में ओल्ड होने का रिकॉर्ड शायद ही किसी ने पहले कभी तोड़ा होगा।
दरअसल हाल ही में लिवाइस नामक कंपनी ने एक बहुत ही पुरानी जींस को बेचा है, जिसकी कीमत 62 लाख रुपए है। इस जींस को 1880 के दशक में निर्जन खदान से खोजा गया था, जिसे 100 से भी ज्यादा साल बीत चुके हैं और यह इतनी पुरानी हो चुकी है कि इसकी कीमत लाखों तक पहुँच गई।
62 लाख रुपए में बिकी पुरानी जींस
लिवाइस ने जिस जींस को 62 लाख रुपए में बेचा है, वह 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है, लेकिन इसके बावजूद भी उस जींस को पहना जा सकता है। ऐसे में कंपनी ने अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जींस की बिक्री रखी, जो 1880 के दशक में गोल्ड रश के दौरान बनाई गई थी। इसे भी पढ़ें – ट्रक को बनाया चलता फिरता Marriage Hall, आनंद महिंद्रा ने कहा- मुझे इस क्रिएटिव आदमी से मिलना है
यही वजह है कि 100 साल पुरानी जींस की आधिकारिक रूप से नीलामी की गई है, क्योंकि फैशन की दुनिया में इसे सबसे पुराना कपड़ा माना जा रहा है। इस जींस को केल हॉपर्ट नामक शख्स ने अपने दोस्त जिप स्टीवंसन के साथ मिलकर खरीदा है, जिसके साथ खदान से मिली एक अन्य जींस की भी नीलामी की गई थी।
इस तरह जहाँ एक जींस की कीमत 62 लाख रुपए थी, वहीं एक खरीददार के प्रीमियम को जोड़ने के बाद दोनों जींसों को कुल कीमत 71 लाख रुपए हो गई थी। दरअसल केल हॉपर्ट विंटेज क्लोथिंग डीलर हैं, इसलिए उन्होंने 71 लाख रुपए की कीमत पर दो पुरानी जींस खरीदने का फैसला किया था।
आपको बता दें कि लिवाइस कंपनी ने जो जींस बेची है, वह इसी कंपनी द्वारा बनाई गई है। लिवाइस एक अमेरिकी क्लोथिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1853 में हुई थी। यह कंपनी बेहतरीन क्वालिटी की डेनिम जींस बनाने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
ऐसे में लिवाइस की इस विंजेट कलेक्शन को देखकर हर कोई हैरान है, जबकि इसकी 100 साल पुरानी जींस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। भले ही इन पुरानी और महंगी जींस को कोई नहीं पहन सकता है, लेकिन यह लिवाइस के इतिहास को बखूबी दर्शाती हैं। इसे भी पढ़ें – देसी अंदाज़ में घास की गठरी उठाते नजर आई भारतीय युवक की ऑस्ट्रेलियाई पत्नी, कहा- भारतीय संस्कृति से है लगाव