Bigg Boss 16 contestant Abdu Razik: भारत के मशहूर रियलिटी शो के रूप में जाने-जाने वाले बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है, जो इस बार सीजन 16 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है। बिग बॉस को शुरू हुए अभी 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन इसके प्रतियोगी अपने गेम और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा बटौरने लगे हैं।
इन प्रतियोगियों में दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान अब्दु राजिक ने खींचा है, जिनकी शारीरिक लंबाई महज 3 फिट 3 इंच है। 19 वर्षीय अब्दु का स्वभाव बहुत ही प्यारा और विनम्र हैं, जबकि दर्शक उनके क्यूट अंदाज को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं अब्दु राजिक, जिन्हें बिग बॉस के हाउस में सुपर एंट्री मिली है।
कौन है अब्दु राजिक? (Who is Abdu Rozik)
अब्दु राजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकेंट जिले के गिशदरवा गाँव में हुआ था, जिन्होंने एक मशहूर गायक और संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अब्दु राजिक को दुनिया भर में सबसे छोटी हाइट वाले गायक के रूप में भी जाना जात है, जो स्टेज पर खड़े होते ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में माहिर हैं। इसे भी पढ़ें – 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई दृष्टिहीन कंटेस्टेंट, बीच में क्विट किया गेम, ये था प्रश्न
इतना ही नहीं अब्दु राजिक गाना गाने के साथ-साथ ब्लॉगिंग भी करते हैं, जो एवलॉन मीडिया नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 19 साल के अब्दु ने अपने टैलेंट और अनोखे अंदाज के दम पर दुनिया भर में पहचान बनाई है, जबकि उनका गाना ‘ओही दिल जोर’ काफी ज्यादा फेमस हुआ था। हालांकि अब्दु के लिए इस मुकाम को हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं थी, क्योंकि उन्हें बचपन से ही कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
बचपन में किया था गरीबी का सामना
अब्दु जब 8 साल के थे, तो उन्हें पता चला था कि वह ग्रोथ हार्मोन की समस्या से ग्रस्त हैं जिसकी वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ सकती है। लेकिन इसके बावजूद भी अब्दु ने अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया और गायकी के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाने का फैसला किया, उन्होंने अपना पहला गाना 6 साल की उम्र में गाया था।
अब्दु ने बचपन से ही गरीबी का सामना किया था, जबकि उनके पास एक मजबूत घर भी नहीं था। बरसात के मौसम में अब्दु के घर की छत से पानी टपकता था, जिसकी वजह से उनकी रातों की नींद भी पूरी नहीं हो पाती थी। इतना ही नहीं कम हाइट की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे, जबकि उन्हें अपने करियर को सफल बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
इन सभी समस्याओं की वजह से अब्दु अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाए थे, लेकिन उन्होंने म्यूजिक को ही अपना गुरु और शिक्षा मान लिया था। ऐसे में अब्दु राजिक मेहनत करते रहे और आज सफलता के मुकाम को हासिल कर चुके हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.5 से 2 करोड़ रुपए के बीच है, जबकि अब्दु यूट्यूब चैनल और ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। इसे भी पढ़ें – जसवंत सिंह गिल ने बचाई थी खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान, अब उनकी बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार