Amul Franchise Business Opportunity : अमूल देश का एक जाना माना ब्रांड है, जो दूध और उससे बने विभिन्न उत्पादों की ब्रिकी के लिए जाना जाता है। ऐसे में अमूल का मार्केट बहुत बड़ा है, जबकि इस ब्रांड से देश भर के किसान, पशुपालक और विक्रेता जुड़े हुए हैं।
ऐसे में अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अमूल आपको इसके लिए एक बेहतरीन मौका दे रहा है। आप अमूल की डेयरी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, जिसके तहत आप अपने इलाके में एक आउटलेट खोल सकते हैं और उसके जरिए अमूल के साथ मिलकर व्यापार करके मोटा पैसा कमा सकते हैं।
अमूल दे रहा है फ्रेंचाइजी
अगर आप अमूल के साथ मिलकर व्यापार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उसकी फ्रेंचाइजी लेनी होगी, जिसके लिए अमूली डेयरी से सीधा संपर्क किया जा सकता है। अमूल आइसक्रीम पार्लर से लेकर डेयरी आउटलेट तक अलग-अलग प्रकार की फ्रेंचाइजी दे रहा है, जिसके तहत निवेश की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। इसे भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन ख़त्म, घर से शुरू करें मसाला मेकिंग का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
ऐसे में अगर आप अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अमूल कंपनी में 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के बीच निवेश करना होगा। इसके साथ ही आपके पास अमूल पार्लर खोलने के लिए कम से कम 100 स्क्वायर फीट की जगह मौजूद होनी चाहिए, जबकि 25 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी के रूप में अमूल कंपनी के पास जमा करने होंगे।
वहीं अगर आप अमूल का प्रिफर्ड आउटलेट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अमूल से फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। इसके साथ ही आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की जगह भी होनी चाहिए, जबकि सिक्योरिटी मनी के रूप में कंपनी को 25 हजार रुपए अलग से जमा करने होंगे।
इन बातों का रखें खास ख्याल
अमूल देश का जाना माना मिल्क ब्रांड है, इसलिए इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स की बिक्री भी अच्छी खासी होती है। ऐसे में अगर आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक बेहतरीन लोकेशन की तलाश करनी होगी। अगर आप अमूल के मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करना चाहते हैं, तो उस एरिया में आउटलेट खोलना चाहिए जहाँ पैकेट प्रोडक्ट्स को खरीदने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
वहीं अगर आप आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आपको ऐसी लोकेशन ढूँढनी चाहिए जहाँ दिन भर लोगों का क्राउड रहता है। इसके साथ ही आपको शॉप की टाइमिंग का भी ध्यान रखना होगा, ताकि ग्राहक आपके साथ ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट कर पाए और आपके प्रोडक्ट्स को खरीदने के आदी हो जाए।
ऐसे में अगर एक बार आपका अमूल का बिजनेस जम गया और इलाके के लोग उसके बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आपको हर महीने मोटी कमाई होगी। इस कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा अमूल कंपनी को जाता है, जबकि बाकी का पूरा मुनाफा आउटलेट के मालिक का होता है। इसे भी पढ़ें – इस बैंक के साथ घर बैठे शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी 60 से 70 हजार रुपए की कमाई