Farmer Success Story: भारत में सैकड़ों किसी सब्जियों की खेती करते हैं, जिसमें उन्हें मुनाफे से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन कई बार सब्जी के सही उत्पादन से किसान की किस्मत चमक जाती है, जिसकी वजह से वह देखते ही देखते लखपति या करोड़पति बन जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहाँ शिमला मिर्च की खेती ने गरीब किसान को करोड़पति बना दिया।
गरीब किसान की चमक उठी किस्मत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत चकवा नामक एक छोटा का गाँव मौजूद है, जहाँ आलोक नाम का 30 वर्षीय किसान अपने परिवार के साथ रहता है। आलोक पोलियो की वजह से बचपन में ही दिव्यांग हो गए थे, जबकि उनके परिवार में तीन छोटे भाई बहन है। ऐसे में परिवार का खर्च उठाने के लिए आलोक खेती करते थे, लेकिन उससे उनकी पारिवारिक जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थी। इसे भी पढ़ें – किसान ने लाखों का कर्ज लेकर शुरू की थी प्याज की खेती, आज उसी की बदौलत बना ‘करोड़पति’
आलोक के पिता के पास महज 5 बीघा जमीन है, जिसे खेती करके अच्छी फसल को उगाना और फिर उसे बेचकर मुनाफा कमाना काफी मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान आलोक ने एक पत्रिका में शिमला मिर्च की खेती करने की पद्धति के बारे में पढ़ा था, जिसके बाद उन्होंने शिमला मिर्च की खेती करने का फैसला किया।
इसके लिए आलोक ने अपने पिता से 1 बीघा जमीन मांग ली और उसमें शिमला मिर्च की खेती करने लगे, लेकिन खेती में कोई अनुभव न होने की वजह से शिमला मिर्च की पहली फसल बर्बाद हो गई थी। हालांकि खराब फसल में से आधी शिमला मिर्च ठीक थी और उसे बाज़ार में बेचा जा सकता था, इसलिए आलोक ने शिमला मिर्च की खेती जारी रखना ठीक समझा।
इस तरह आलोक ने दोबारा से शिमला मिर्च की खेती की और बारीक से बारीक चीजों का ध्यान रखा, ताकि फसल खराब न हो। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली और आधुनिक तकनीक के जरिए ऑर्गेनिक पद्धति से खेती करने का तरीका सीखा, जिसके बाद आलोक को दूसरी फसल में मुनाफा कमाने का मौका मिल गया इसके बाद आलोक का आत्मविश्वास बढ़ गया और उन्होंने पिछले साल गाँव में 40 बीघा जमीन किराए पर लेकर उसमें शिमला मिर्च की खेती की थी, जिससे तैयार होने वाली फसल को बेचकर आलोक ने कुल 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें 15 लाख रुपए फसल की लागत थी, जबकि 85 लाख रुपए शुद्ध मुनाफा था।
किसानों को देते हैं फसल उगाने की ट्रेनिंग
आलोक की इस तरक्की को देखकर गाँव के किसान हैरान रह गए थे, जिसके बाद उन्होंने आलोक से खेती के क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। वर्तमान में आलोक 500 किसानों को आधुनिक खेती करने की ट्रेनिंग देते हैं, जिसमें शिमला मिर्च का उत्पदान करना भी सिखाया जाता है। इसे भी पढ़ें – खेतों में नहीं बल्कि बोरियों में उगाएं फसलें, एक साथ उगाई जा सकती हैं 8 अलग-अलग फसलें
आलोक ने अपने गाँव में शिमला मिर्च की खेती के लिए 17 एकड़ जमीन में पौधों की नर्सरी भी तैयार की है, जहाँ किसान ट्रेनिंग भी लेते हैं और नर्सरी से पौधे खरीद कर अपने खेतों में उनकी बुआई करते हैं। इस तरह आलोक के साथ उनके गाँव के अन्य किसान भी शिमला मिर्च की खेती करने मुनाफा कमा रहे हैं।
इंटरनेट को देते हैं सफलता का श्रेय
आलोक का कहना है कि उनकी सफलता के लिए इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है, जिसकी मदद उन्होंने गाँव में रहते हुए आधुनिक और ऑर्गेनिक तकनीक से शिमला मिर्च की खेती करने का तरीका सीखा था। इतना ही नहीं इंटरने की मदद से ही मौसम और तापमान के बदलाव का आसानी से पता लगाया जा सकता है, जिससे फसल का बचाव करने में आसानी होती है।
इसके अलावा इंटरनेटर पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा सलाह भी ली जा सकती है, जबकि भारी बारिश या खराब मौसम की जानकारी भी पहले प्राप्त की जा सकती है। जिससे किसानों को अपनी फसल बचाने में मदद मिलती है, जबकि शिमला मिर्च की फसल जल्दी तैयार भी हो जाती है।
आपको बता दें कि भारत के विभिन्न शहरों और राज्यों में शिमला मिर्च की मांग काफी ज्यादा है, जिसे सिर्फ सब्जी बनाने के लिए ही नहीं बल्कि चाइनीज फूड आइटम्स तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि बाज़ार में शिमला मिर्च की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसकी खेती करने वाले किसान मुनाफा कमा रहे हैं। इसे भी पढ़ें – खेत में चंदन का पेड़ लगाकर 15 साल के लिए भूल जाएं, होगी करोड़ों रुपए की कमाई