KBC 14 updates in hindi: कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा गेम है, जिसे मंच पर बैठकर खेलने वाले व्यक्ति के साथ टीवी पर उसे देखने वाले दर्शक का दिल भी हर प्रश्न का उत्तर देते वक्त जोर से धकड़ने लगता है। ऐसे में अगर प्रश्न का जवाब सही हो जाए, तो कंटेस्टेंट को धनराशि जीतने का मौका मिलता है। वहीं प्रश्न का गलत उत्तर देने पर गेम खत्म हो जाता है।
ऐसे में कई प्रतियोगी आसान से सवाल का जवाब भी नहीं दे पाते हैं, जबकि गेम को क्विट करने के बजाय गलत जवाब दे देते हैं और हार जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ डॉक्टर विजय गुप्ता के साथ, जो 40 हजार रुपए के आसान से प्रश्न का गलत उत्तर देकर गेम से आउट हो गए थे।
क्या था 40 हजार रुपए का प्रश्न?
बीते गुरुवार को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर डॉक्टर विजय गुप्ता बैठे थे, जिन्होंने गेम की शुरुआत काफी अच्छी की थी। इस तरह विजय कुमार 40 हजार रुपए के प्रश्न तक पहुँचे गए, जिसका उन्होंने गलत उत्तर दिया और गेम से बाहर हो गए। इसे भी पढ़ें – 6 साल बाद DSP बनी महिला कॉन्स्टेबल, गर्भवस्था के दौरान कर रही थी परीक्षा की तैयारी
दरअसल डॉक्टर विजय गुप्ता से पूछा गया था कि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान को किससे जबरन हथियाया था, जिसके लिए चार ऑप्शन मौजूद थे। पहला-इंद्र, दूसरा-कुबेर, तीसरा-जटायु और चौथा-माया, जिसका सही जवाब दूसरा ऑप्शन कुबेर था।
लेकिन डॉक्टर विजय कुमार को इस आसान से सवाल का जवाब मालूम नहीं था, जिसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन ली। लेकिन लाइफ लाइन लेने के बावजूद भी वह सवाल का जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्होंने दूसरी लाइफ लाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया।
इस लाइफ लाइन में उनके दोस्त ने सवाल का जवाब बताया, जिसे डॉक्टर विजय गुप्ता ने लॉक कर दिया था। हालांकि उनके दोस्त द्वारा बताया गया जवाब बिल्कुल गलत था, जिसकी वजह से विजय गुप्ता गेम से आउट हो गए और वह महज 10 हजार रुपए ही अपने घर ले जा सके।
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट को अगर सवाल का जवाब पता नहीं होता है, तो वह गेम को क्विट कर सकता है। इससे कंटेस्टेंट पिछले प्रश्नों के लिए जीते गई धनराशि को घर ले जा सकता है, लेकिन अगर वह गेम क्विट नहीं करता है और प्रश्न का गलत उत्तर दे देता है तो उस स्थिति में वह जीती हुई धनराशि भी हार जाता है। इसे भी पढ़ें – 140 साल पहले पहलवान ने शुरू की थी मिठाई की दुकान, आज चौथी पीढ़ी की बेटियां चला रही है दुकान