New Delhi Railway Station: भारत का रेलवे नेटवर्क इतना बड़ा है कि उसकी मदद से हर रोज करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं, जिसकी वजह से पूरे देश में रेलवे स्टेशनों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में देश के कुछ रेलवे स्टेशन बहुत प्रमुख हैं, जहाँ हर रोज यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने देश के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का फैसला लिया है, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए उसका नया डिजाइन तैयार किया गया है, जिसकी वजह से भविष्य में यह रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बदल जाएगा।
Marking a New Era: Proposed design of the to-be redeveloped New Delhi Railway Station (NDLS). pic.twitter.com/i2Fll1WG59
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 3, 2022
भविष्य में बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station New Look )
वर्तमान में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रूप रंग बिल्कुल एक सामान्य स्टेशन की तरह है, लेकिन भविष्य में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का फैसला लिया है, जिसके तहत इस रेलवे स्टेशन को बहुत बड़ा और आधुनिक बना दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें – खूबसूरती और सादगी की मिसाल थी दूरदर्शन की न्यूज एंकर्स, आज के दौर में भी याद करते हैं लोग
इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया डिजाइन तैयार किया जा चुका है, जिसमें यात्रियों को हर प्रकार की सुख सुविधा प्राप्त होगी। इतना ही नहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ऊपरी हिस्से में दो बड़े गुंबद भी होंगे, जिसकी वजह से इस स्टेशन की काया पूरी तरह से बदल जाएगी।
Take a Walk Through the Envisaged New Delhi Railway Station: With modern facilities for passengers and seamless integration with various transport modes, the station offers a glimpse of the world-class services that await the citizens. pic.twitter.com/tgMlRXwmoz
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 3, 2021
नए डिजाइन के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, जिसमें स्टेशन परिसर और व्यावसायिक परिसर शामिल होगा। स्टेशन परिसर में हर प्रकार की सुख सुविधा मौजूद होगी, जबकि स्टेशन में आने और जाने के लिए दो अलग-अलग रास्ते भी बनाए जाएंगे।
इतना ही नहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में रेलवे ऑफिस और अन्य जरूरी चीजों के लिए भी इमारत बनाई जाएगी, जबकि स्टेशन के आसपास होटल और आवासीय परिसर का ढांचा भी तैयार किया जाएगा। स्टेशन में माल की ढुलाई के लिए मल्टी मॉडल परिवहन केंद्र, 40 मंजिला टॉवर और पैदल यात्रियों के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा।
अमृत काल का रेलवे स्टेशन।
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 3, 2022
Proposed design. pic.twitter.com/MGGi7yKQOB
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यह फ्यूचर तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा ट्वीटर पर शेयर किया गया था। यह नए डिजाइन वाला रेलवे स्टेशन देखने में काफी आधुनिक होगा, जिसकी मौजूदगी से दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इसे भी पढ़ें – 11 साल से UPSC की तैयारी कर रहा था छात्र, लेकिन नहीं मिली सफलता, गर्लफ्रेंड बनी IAS और छोड़ दिया साथ