अगर आप भी टीवी पर न्यूज देखने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपने से इस बात का एहसास जरूर किया होगा कि वर्तमान में न्यूज चैनल में एंकर्स चिल्ला-चिल्ला कर खबर सुनाते हैं। इसके अलावा भारतीय न्यूज चैनल में एंकर्स ढेर सारा मेकअप करके खुद को दर्शकों के सामने पेश करते हैं।
इस वजह से न्यूज देखने का मन बिल्कुल भी नहीं करता है, जबकि पुराने समय में न्यूज चैनल में एंकर्स का व्यवहार बहुत ही शालीनता भरा होता था। दूरदर्शन पर एंकर्स बहुत ही सादगी और शालीन व्यवहार के साथ न्यूज पढ़ती थी, जिसकी वजह से उस दौर में खबर देखने में अलग ही मजा आता था।
पुराने दौर की न्यूज एंकर्स का जादू
दूरदर्शन पर रोजाना सुबह और शाम के समय खबर का प्रसार किया जाता था, जिसमें खबर पढ़ने के लिए महिला एंकर्स दर्शकों के सामने पेश होती थी। वह एंकर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शांति से न्यूज पढ़कर सुनाती थी और उनकी आवाज में बिल्कुल भी शोर शराबा नहीं होता था।
इसके अलावा जब वह एंकर्स नेगेटिव या कोई दुखद खबर सुनाती थी, तो उनकी आवाज बहुत ही धीमी, सहज और स्थिर हो जाती थी। उस दौर में न्यूज चैनल्स पर एंकर्स के चीखने और चिल्लाने की आवाज नहीं सुनाई देती थी और न ही एंकर्स शो पर बहस करते थे।
दूरदर्शन की महिला एंकर्स बहुत ज्यादा मेकअप भी नहीं करती थी, जबकि साड़ी पहन कर शालीनता के साथ खबर पढ़ती थी। उस दौर में दूरदर्शन की महिला एंकर्स में सलमा सुल्तान, रीनी सिमोन, उषा, मंजरी जोशी, सरला माहेश्वरी और नीलम शर्मा का नाम शामिल है, जिनकी सादगी की मिसाल आज भी दी जाती है। इसे भी पढ़ें – सिर्फ 15 साल पहले की तो बात है, तब ये 20 चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं