इस दुनिया में ऐसी बहुत-सी जगहों या चीजों के नाम बहुत ही बड़े होते हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें शॉर्ट फॉर्म से बुलाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में स्थित उन मशहूर जगहों के नाम की फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आज तक शॉर्ट नेम से ही जानते हैं।
नोएडा का पूरा नाम | Full Mame of Noida
Noida Ka Full Form: उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा सिटी अपने आप में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, जहाँ चौड़ी सड़के, ऊंची इमारतें और बड़े-बड़े मॉल मौजूद हैं। ऐसे में इस रौनक भरे शहर के नाम के बारे में बहुत की कम लोगों को बता है, क्योंकि नोएडा का पूरा नाम न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकारण है।
ओखला की फुल फॉर्म | Full Name of Okhla
Okhla Ka Full Name: इसी प्रकार दिल्ली में स्थित ओखला नामक जगह उद्योग धंधों के लिए काफी मशहूर है, जहाँ ढेर सारी फैक्ट्रियाँ मौजूद हैं और लोगों को इनकी वजह से रोजगार प्राप्त होता है। लेकिन ओखला का पूरा नाम ओल्ड कनाल हाउसिंग एंड लैंड अथॉरिटी है, जिसके अंतर्गत यहाँ स्थित फैक्ट्रियाँ और घर आते हैं।
अंबाला का पूरा नाम | Full Name of Ambala
हरियाणा में स्थति अंबाला एक बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक जिला है, जहाँ बड़े-बड़े स्कूल से लेकर कॉलेज और कंपनियाँ मौजूद हैं। ऐसे में शायद ही आपको पता होगा कि अंबाला का पूरा नाम आर्मी मेंटेनेंस बेस एंड लोजिस्टिक्स एरिया है, जहाँ भारतीय सेना का बेस भी है।
बीसीसीआई का फुल फॉर्म | Full Form of BCCI
भारत में क्रिकेट देखने और खेलने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से हर मैच में लाखों दर्शक स्टेडियम में नजर आते हैं। ऐसे में भारत में क्रिकेट की देखरेख की जिम्मेदारी बीसीसीआई पर है, जिसकी फुल फॉर्म बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया है।
डीडी का फुल फॉर्म | Full Form of DD
बैंक में कई बार डीडी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि अब डीडी की जरूरत न के बराबर पड़ती है। लेकिन हम आपको बता दें कि डीडी की फुल फॉर्म डिमांड ड्राफ्ट होता है।
FRRO का फुल फॉर्म | Full Form of FRRO
किसी भी टूरिस्ट को विदेश में यात्रा करने के लिए FRRO की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो कि वीजा सर्विस से जुड़ा ऑफिस होता है। ऐसे में FRRO का फुल फॉर्म फोरन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस होता है, जहाँ आप वीजा सम्बंधी कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म | Full Form of IRCTC
भारत में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन्होंने अपने जिंदगी में आईआरसीटीसी का नाम तो कई बार सुना होगा। ऐसे में हम आपको बता दें कि इस शब्द का फुल फॉर्म इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन होता है।
एमएनसी का फुल फॉर्म | Full Form of MNC
दिल्ली और गुड़गांव समेत देश के कई राज्यों में एमएनसी मौजूद है, जहाँ कई लोग काम करते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि एमएनसी का फुल फॉर्म मल्टी नेशनल कंपनी होता है।
एसपी का फुल फॉर्म | Full Form of ACP
देश में न्याय और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, जिसमें अलग-अलग पद निर्धारित होते हैं। इन्हीं पदों में से एक एसपी, जिसका फुल फॉर्म सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है।
टीटीई की फुल फॉर्म | Full Form of TTE
ट्रेन में सफर करते हुए अक्सर आपके पास टीटीई आकर खड़ा हो जाता होगा, जिसका काम यात्रियों की टिकट चेक करना है। ऐसे में हम आपको बता दें कि टीटीई का फुल फॉर्म टिकट टेकर एक्सामिनर होता है, जो बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
इस तरह हम रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे बहुत से शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो शॉर्ट फॉर्म में होती हैं और हमें उनका फुल फॉर्म पता नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी बोलचाल में शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी फुल फॉर्म भी जरूर जान लें। इसे भी पढ़ें – टायर पर क्यों होते है रबर वाले कांटे, आज जान लीजिये इसका नाम और काम