भारत में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं इनमें किसान सम्मान निधि योजना सबसे प्रमुख है। हालांकि, इस योजना के तहत कई सारे लोगों ने फर्जी तौर पर अपना आवेदन कर दिया था, जिसके बाद सरकार ने उन पर नकेल कसना शुरू कर दिया। इसके तहत जो लोग बिना किसान होते हुए भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ ले चुके हैं, उन्हें पूरे पैसे वापस करने होंगे।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में से एक ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा किसान को हर साल ₹6 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह रकम किसान को हर वर्ष 3 किस्तों में 2-2 हजार करके दी जाती है, जो हर चौथे महीने में किसान के खाते में सरकार द्वारा सीधे भेज दी जाती है।
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसान सरकार द्वारा भेजी जाने वाली 12वीं किस्त के 2 हजार रुपयों का इंतजार कर रहे हैं।
क्या आपकी KYC हो चुकी है?
यदि आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में KYC नहीं करवाई है, तो हो सकता है कि आप 11वीं किस्त से वंचित रह जाएं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का का लाभ उठाने के लिए E KYC करवाना हर किसान के लिए आवश्यक है, यदि आप खुद E KYC कर सकते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे ही केवाईसी कैसे कर सकते हैं।
जानिए कैसे करें घर बैठे PM Kisan Samman Nidhi के लिए E-KYC:
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन पूरा करके इसका लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले e-KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बिना यह प्रक्रिया पूरा किए हुए आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। नीचे बताए गए तरीकों से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए e-KYC कर सकते हैं।
सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर Farmers Corner दिखाई देगा, जहां पर e-KYC के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और OTP डाल कर Submit करना होगा।
- Submit करने के बाद आपका e-KYC पूरा हो जाएगा।