Cooling Fan: दोस्तों, गर्मियाँ शुरू होते ही AC व कूलर की दुकानों में कतार लग जाती है। इसी कारण से इस सीजन में कूलर व AC बहुत महंगे हो जाते हैं। हम सोचते हैं कि कूलर और AC से सस्ता गर्मी से बचाव का कोई विकल्प मिल जाय तो बेहतर रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अब आप सब की ये इच्छा भी पूरी हो सकती है।
जी हाँ, अभी तक तो आप सब ने गर्मी से राहत के लिए कूलर, पंखे और AC का उपयोग किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि अब ऐसा फैन भी मार्केट में आया है जो AC और कूलर से भी जबरदस्त कूलिंग देता है। इस फैन की तेज़ और ठंडी हवा से आपको तेज़ गर्मी में भी ठंडक का अहसास होगा। इसे भी पढ़ें – घिस-घिसकर कपड़ों की धुलाई करने से मिलेगी छुट्टी, घर ले आइए बाल्टी के साइज की पोर्टेबल वॉशिंग मशीन
हम आपको इस नई तकनीक के फैन के बारे में बताने वाले हैं, जो ना सिर्फ कूलिंग देता है, बल्कि ठंडी हवा के साथ पानी की फुहारें भी छोड़ता है। इसकी कूलिंग इतनी अच्छी होती है कि जब आप इसे चलाएंगे तो कुछ ही देर में आप अत्यधिक ठंड महसूस करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस फैन में क्या खास बातें हैं-
इस कूलिंग फैन में बहुत-सी बातें हैं जो इसे सामान्य है हमसे खास बनाती है। इसकी पहली विशेषता यह है कि यह फैन ठंडी हवा देने के साथ-साथ अगले भाग से पानी की छोटी बूंदों की फुहारें छोड़ा करता है। जिससे जिसकी वजह से आप ना सिर्फ कूलिंग महसूस करते हैं बल्कि आपको बहुत ज्यादा सर्दी में महसूस होगी। चाहे मौसम जितना भी गर्म क्यों ना हो, अगर आपके पास ही है फैन है तो आपको ऐसी या कूलर की जरूरत बिल्कुल नहीं होगी।
इसके अलावा इस फैन के साथ आपको 41 लीटर का वॉटर टैंक भी मिलेगा। अगर आप इस वॉटर टैंक में पानी भरकर रखेंगे तो यह और भी अधिक ठंडक देगा। इसे बनाने वाली कंपनी यह दावा करती है कि इसके टैंक में एक बार पानी भरने पर 8 घंटे तक चल जाता है।
इस कूलिंग फैन की ऊंचाई 6.5 फीट है और इसके पंखों का साइज 26 इंच है। इसके पंख इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि यह बहुत तेज़ और सीधी हवा देते हैं। इसे लगाना आसान होता है तो इसे खरीदकर आप स्वयं भी लगा सकेंगे। आपको किसी इलेक्ट्रिशियन या इंजीनियर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अभी यह फैन बिक रहा है भारी डिस्काउंट पर-
इस कूलर की ब्रांड का नाम है ALOK AGENCIES 26″ Mist Fan Cooler Water Mist Fan, आप चाहें तो इसे Amazon से ऑनलाइन भी खरीद सकेंगें। बता दें कि वैसे तो इसकी MRP 28, 999 रुपए है परन्तु यह अभी 46% डिस्काउंट पर मिल रहा है, इसलिए इसे आप 15, 800 रुपए में अपने घर मंगवा सकते हैं।
यदि आप Citi Bank Credit Card से भुगतान करते हैं तो आपको 10% का इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसी प्रकार से आपको Debit Card से भुगतान करने पर भी 10% इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा। यह फैन आप घर में या फिर ऑफिस में…जहाँ चाहे लगा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – मच्छर, छिपकली और चूहों को घर से भगाने के लिए इस्तेमाल करें ये डिवाइस, कीमत महज 250 रुपए