Homeलाइफ स्टाइलतुलसी के पत्तों से घर पर बनाए नेचुरल साबुन, कभी नहीं होगी...

तुलसी के पत्तों से घर पर बनाए नेचुरल साबुन, कभी नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Homemade Soap : भारत के लगभग हर घर में नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कई अलग-अलग फ्लेवर और खुशबू में मार्केट में मिल जाते हैं। वहीं कुछ साबुन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं, जो शरीर पर मौजूद कीटाणुओं को दूर करने काम करते हैं।

हालांकि बाज़ार में मिलने वाले जड़ी बूटियों वाले साबुन को बनाने के लिए भी कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो छोटे बच्चों की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुँचाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही तुलसी साबुन (Homemade Soap) बना सकते हैं, जो स्किन के बेहतरीन होने के साथ-साथ पूरी तरह से नेचुरल होता है।

तुलसी के पत्तों से बनाए साबुन | Soap made from basil leaves

तुलसी एक बहुत ही गुकारी पौधा होता है, जिसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। तुलसी को पूजा पाठ के अलावा सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से लगभग हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है। इसे भी पढ़ें – अगर तेज धूप में झुलस गए हैं पौधे, तो सिर्फ 10 रुपए खर्च करके उन्हें दोबारा से बनाए हरा-भरा

ऐसे में आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करके साबुन बना सकते हैं, जिससे रोजाना स्नान करने से त्वचा सम्बंधी रोगों से छुटकारा मिलता है और त्वचा भी मुलायम रहती है। इसके लिए आपको कुछ सामान इकट्ठा करना होगा, जिसमें तुलसी के पत्ते, एलोवेरा जेल, गुलाब जल, सोप बेस, हल्दी और लैवेंडर ऑयल शामिल है।

तुलसी से साबुन बनाने का तरीका | How to make soap from basil

तुलसी से साबुन बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 कप तुलसी के पत्ते तोड़कर पानी से अच्छी तरह से धोने होंगे, इसके बाद उन पत्तों को 1 कप पानी डालकर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लिजिए। इसके बाद उस पानी को छन्नी की मदद से छान कर अलग कर लें, फिर पानी में एक कप एलोवेर जेल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए।

अब गैस पर एक पैन रखकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर लें और फिर उसमें पानी का मिक्स डालकर एक उबाल आने तक गर्म कर लिजिए, इसके बाद गैस को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो उसमें 2 बूंद लैवेंडर ऑयल और 1 चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दीजिए।

इसके बाद इस मिश्रण को सोप बेस में डाल दीजिए, जो बाज़ार में आसानी से मिल जाता है। सोप बेस को कम से कम 5 से 6 घंटे फ्रिजर में रख दीजिए, ताकि साबुन अच्छी तरह से सेट हो जाए। इसके बाद आप साबुन को फ्रिज से बाहर निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पूरी तरह से नेचुरल होता है।

इस साबुन में नहाने के साथ-साथ चेहरा धोने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बिल्कुल कैमिकल फ्री होता है और इसका यूज करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। खासतौर से छोटे बच्चों और किशोरावस्था में दाने व फोड़े फुंसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस साबुन का इस्तेमाल करना सबसे बेहतरीन होता है।

इसमें मौजूद तुलसी और हल्दी त्वचा को कीटाणुओं से सुरक्षित रखती है, जबकि एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक प्रदान करने का काम करता है। वहीं गुलाब जल और लैवेंडर ऑयल से साबुन को बेहतरीन खुशबू मिलती है, जिसकी वजह से इस नेचुरल साबुन को यूज करने से त्वचा को फायदे ही फायदे मिलते हैं। इसे भी पढ़ें – घिस-घिसकर कपड़ों की धुलाई करने से मिलेगी छुट्टी, घर ले आइए बाल्टी के साइज की पोर्टेबल वॉशिंग मशीन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular