Hair Wash Tips: ह्यूमन बॉडी में बाल की एहमियत इसलिए भी ज्यादा होता है क्योंकि बाल ही इंसान की खूबसूरती में चारचांद लगाते हैं. बालों की देख-रेख अच्छे से करने से बाल मजबूत, आकर्षित और घने होते हैं. बहुत से लोग हर दिन बालों को धोते हैं और कई लोग काफी-काफी दिनों में बालों को शैंपू से धोते हैं लेकिन ये दोनों ही बालों की सेहत (Hair Care) के लिए हानिकारक होते हैं.
बालों को कब शैंपू (Shampoo) करना है और कब नहीं इसमें कोई रॉकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हुए आप अपने बालों की सेहत का ध्यान रख सकते हैं. बालों में दिखने वाले कुछ लक्षण होते हैं जो आपको बताते हैं कि बालों को धोना (Hair Wash) चाहिए और कब तक नहीं. आज के लेख में हम आपको बालों को लेकर ऐसी ही अहम जानकारी देने जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें – कैसे करें मीठे और लाल तरबूज की पहचान? इस तरह हमेशा कर सकेंगे सही परख
क्या होते हैं बालों को धोने के साइन?
1- अगर आपको बालों को धोना (Hair Wash) है तो एक दिन पहले बालों में अच्छे से तेल लगाएं. तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि ये चिपचिपे नजर आएं और बालों को धोने की जरूरत आपको खुद महसूस हो. ऑयली स्कैल्प (Oily Scalp) होने पर आपको ये देखने को मिलेगा और शैंपू करने से बालों में मजबूती आती है.
2- अगर आपको बाल धोने (Hair Wash) का मन नहीं है और बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो आपको ड्राई शैंपू (Dry Shampoo) का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपको बालों को पानी से धोना भी नहीं पड़ेगा और बालों की केयर भी हो जाएगी.
3- अगर आपके बालों में स्कैल्प की स्किन निकली दिखती है या बालों पर जरा सा नाखुन लगाने पर नाखूनों में गंदगी दिखने लगती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि बालों को धुलना जरूरी है. ऐसा आपको 4 से 5 दिनों में समझ आ सकता है.
4- बहुत दिनों तक सिर ना धोने पर बालों में गांठें दिखने लगती हैं और बाल जरूरत से ज्यादा उलझे हुए नजर आते हैं. जब आपको बालों से खुशबू आना भी बंद हो जाए तो ये संकेत होता है कि बालों को धो लेना चाहिए.
5- बालों को धोने के बाद कंडीशनर की खुशबू आती है और अगर बालों को कई दिनों पर धुलें तो कंडीशनर जरूर लगाएं इससे बालों को नरिश्मेंट मिलती है.
6- अगर बालों को ज्यादा दिनों तक ना धुलो तो उसमें टेक्सचर भी खराब दिखने लगता है जो बालों की सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
7- बालों को हर दिन धोने से बाल झड़ने लगते हैं, रूखे हो जाते हैं लेकिन बहुत ज्यादा दिनों तक शैंपू ना करने से बालों में अजीब सा चिपचिपापन दिखने लगता है. इसलिए बालों को हफ्ते में दो से तीन बार धोना चाहिए. इसे भी पढ़ें – प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी को न फेंके घर से बाहर, इन आसान तरीकों से दोबारा कर सकते हैं फिक्स