Homeटेक & ऑटोबिना बिजली के घर को रखना चाहते हैं ठंडा? तो कर लें...

बिना बिजली के घर को रखना चाहते हैं ठंडा? तो कर लें ये काम फिर चलाएं कूलर-पंखे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Inverter Buying Tips : गर्मी का मौसम (Summer Season) बहुत ही कष्टदायी होता है क्योंकि इसमें पसीना, चुभन जैसी समस्याएं हो जाती हैं. गर्मी में पंखे या कूलर के सामने से हटना बहुत बड़ी सजा सी लगती है लेकिन जब ऐसे में बिजली चली जाती है तो लोगों को बहुत घुटन सी लगती है. गर्मी जैसे जैसे बढ़ती है बिजली की कटौती आम होती जाती है. इन दिनों कई राज्यों में बिजली संकट के कारण पावर कट भी बहुत होने की खबरें सुनने को मिल रही हैं.

ऐसे में लोगों को घंटों बिना पंखे और कूलर के बैठना पड़ रहा है और ये बहुत तकलीफ देने वाला समय होता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप पंखे और कूलर को चलाने के लिए इनवर्टर (Inverter) लें तो आपको बात माननी चाहिए. इससे कई समस्याएं दूर हो जाती हैं लेकिन इनवर्टर खरीदते समय (How to Buy Best Inverter) आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इसे भी पढ़ें – चोरी हुआ Mobile अगर ऑफ है तो इस तरह ढूंढ निकालें, बस अपना लें ये 2 स्टेप्स

इनवर्टर खरीदते समय बस ये एक काम कर दें | How to Buy Best Inverter for Home

इनवर्टर (Inverter) की प्लानिंग करना पहले से जरूरी है और ऐसा करने के लिए आपको इस डिवाइस की लिस्ट बनानी चाहिए. इसमें वो-वो चीजें होनी चाहिए आपको इनवर्टर से क्या-क्या चलाना है. आपको कितनी डिवाइसेज कितनी बिजली का इस्तेमाल करना है. अगर आप उस हिसाब से इनवर्टर लेने का फैसला करते हैं तो बस इनवर्टर में आपकी जरूरत के हिसाब से 100W ज्यादा होती है और ये बफर लेना बहुत जरूरी होता है.

सही इन्वर्टर चुनने के लिए आपको वी/ए रेटिंग ढूंढना होगा और ऐसा करने के लिए आपको इसकी सही जानकारी लेनी चाहिए. इन्वर्टर का पावर फैक्टर एफइशिएंसी होता है जिसपर इन्वर्टर काम करता है. एक इन्वर्टर 100 प्रतिशत के एफइशिएंसी पर काम नहीं करता है तो आपका काम 60 से 80 प्रतिशत एफिशिएंसी के बीच काम करता है.

इसकी एफइशिएंसी 70 प्रतिशत होता है तो इसका पावर फैक्टर 0.7 होगा और अगर इसका 80 प्रतिशत होता है तो पावर का फैक्टर 0.8 होगा. एक बार में जब पावर फैक्टर होता है तो उसके बाद अपनी वोल्ट एम्पीयर रेटिंग को चेक करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही इन्वर्टर खरीदते समय ये जरूर चेक कर लें कि बैटरी आप किस कंपनी की लगा रहे हैं क्योंकि पूरे इन्वर्टर (Inverter) में बैटरी की मुख्य भूमिका होती है. इस तरह से बेहतर इन्वर्टर का चुनाव आपको बिजली के असमय जाने पर पंखे और कूलर से दूर नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें – अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular