HomeIndiaलाखों में कमा रहा है रांची का MBA मछली वाला, नौकरी छोड़...

लाखों में कमा रहा है रांची का MBA मछली वाला, नौकरी छोड़ ऐसे शुरू किया था व्यापार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi’s MBA Fish Wala : आज के समय में देश की बड़ी समस्या बेरोजगारी है और जिन लोगों को रोजगार मिल भी जाता है तो वे उनसे संतुष्ट नहीं होते हैं. कुछ लोग हार मान जाते हैं लेकिन कुछ बिजनेस करने के हौसले से धैर्य रखते हैं और कुछ ऐसा ही किया रांची के रातू में रहने वाले निशांत कुमार ने, जिन्होंने अपने दो पार्टनर्स के साथ मछली पालन का बिजनेस (Fish Farming Business) किया और 10 साल एक निजी कंपनी में काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी.

इसके बाद उन्होंने जो बिजनेस करना है उसकी जानकारी हासिल की और फिर बिजनेस स्टार्ट कर दिया. आज की तारीख में निशांत और उनके पार्टनर्स लाखों की कमाई महीने में कर रहे हैं. चलिए बताते हैं उनके संघर्ष से सफलता की कहानी. इसे भी पढ़ें – सरकारी स्कूल की इस स्टाइलिश टीचर हैं बच्चों की फेवरेट, सभी बच्चे बिना छुट्टी लिए आते हैं School

मछली पालन से निशांत कुमार कमाते हैं लाखों रुपये | Ranchi’s MBA Fish Wala

साल 2018 में निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने 10 साल की नौकरी छोड़ दी और मछली पालन (Fish Farming) का काम शुरू कर दिया. आज बड़े पैमाने पर बायोफअलॉक, पेन कल्चर, जलाशय और पॉन्ड कल्चर से मछली पालन करते हुए ना सिर्फ वे कमाई कर रहे बल्कि रोजगार भी दे रहे और लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं. निशांत ने इंडोनेशिया में मछली पालन तकनीक सीखा और अभी वे 74 बायो फ्लॉक और दूसरी पद्धति से करीब 300 किलो मछलियां मार्केट में हर दिन बेच रहे हैं.

इससे उनकी आदमनी महीने का लगभग 11 लाख रुपये है. जब निशांत से मीडिया ने उनके इस काम के बारे में पूछा तो निशांत बताते हैं कि उन्होंने कई तरह की मछलियां पाली हैं और इस बिजनेस के लिए तालाब होना बहुत जरूरी नहीं है, बस आर्टिफिशियल टंकी में भी मछलियां पाल सकते हैं. बायोफ्लॉक एक आर्टिफिशियल टंकी को ही कहतचे हैं जिसमें 15 हजार लीटर पानी में 300 मछलियां आराम से आ जाती हैं. इसे भी पढ़ें – अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये

निशांत के मुताबिक, वे रोहू, कतला, मृगल कार्प, सिल्वर ग्रास क्रार्प, देसी मांगुर, पंगास, मोनोसेक्स तेलापिया, वियतनामी और गोल्डन कार्प सहित कई मछिलियों का उत्पादन करते हैं. इस टंकी में मछलियों को पालने की लागत महीने में 1500 रुपये तक लगती है. निशांत बताते हैं कि इन मछलियों को तैयार करने में 3 महीने का समय लग जाता है और जब 200 से 300 ग्राम तक की मछलियां हो जाती हैं तो इनका वजन के हिसाब से कीमत तय होती है. निशांत ने ये भी बताया कि वे गुजरात में अपनी बड़ी कंपनी खड़ी करना चाहते हैं जहां पर वे और ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकें और बड़े पैमाने पर मछली पालन का काम कर सकें

Recent Posts

बिना बिजली के घर को रखना चाहते हैं ठंडा? तो कर लें ये काम फिर चलाएं कूलर-पंखे!

चोरी हुआ Mobile अगर ऑफ है तो इस तरह ढूंढ निकालें, बस अपना लें ये 2 स्टेप्स

Tata Motors 11 मई को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए इस कार के बेहतरीन फीचर्स

दो महीने के बच्चे ने बोला ‘Hi’, ये सुनकर मां रह गई शॉक्ड, वायरल हुआ ये वीडियो

अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये

3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

महिंद्रा बाजार में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी कैरेवैन, घूमने के शौकीन लोगों को सड़क पर मिलेगा चलता फिरता घर

सावधान! PAN और Aadhaar की फोटो कॉपी कराते समय रहें सतर्क, वरना आपकी ID का हो सकता गलत इस्तेमाल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular