Stocks Fraud: आज के समय में बहुत सारी कंपनियां स्टॉक मार्केट से संबंधित टिप्स देने का काम करती हैं। भारतीय निवेशक उस पर आंख मूंदकर भरोसा भी कर लेते हैं जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए। देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म Zerodha ने हाल ही में बताया कि इस समय बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर या अलग-अलग मैसेजिंग एप पर शेयर मार्केट से संबंधित टिप्स देने का काम करते हैं, जो नए निवेशकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Zerodha ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पम्प एंड डंप नामक खेल के बारे में जानकारी दी है। शेयर मार्केट रेगुलेटरी किस खेल से संबंधित तथ्यों की जांच भी कर रही हैं लेकिन इस पर बहुत ही कम लोग ध्यान दे पाते हैं। कई सारे लोग सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग जगहों तक किसी खराब या कमजोर शेयर को बेचने की कोशिश करते हैं। ये भी पढ़ें – आप भी हर महीने कमा सकते है 8 से 10 लाख रुपये, Amul दे रहा है फ्रेंचाइजी लेने का सुनहरा मौका
Pump and dumps are one of the oldest scams in the stock market.
— Zerodha (@zerodhaonline) April 19, 2022
In a pump and dump, operators who hold most of the shares move the prices by spreading messages through SMS, social media and then dump the shares once the price rises.
क्या आप जानते हैं पंप एंड डंप क्या है? Pump and Dump scam
अक्सर आपने यूट्यूब या अलग-अलग सोशल मीडिया पर किसी शेयर के बारे में बढ़ा चढ़ा कर बात करते हुए कई सारे पोस्ट और वीडियो देखे होंगे। दरअसल यह खेल कुछ ऐसे चलता है कि किसी व्यक्ति के पास भारी मात्रा में किसी कंपनी के शेयर पड़े हुए हैं और वह उस शेयर की कीमत को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों को प्रेरित करता है। यदि उसके द्वारा कहे जाने पर भारी संख्या में निवेशक शेयर खरीदते हैं तो उस शेयर की कीमत अचानक से बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति अच्छे खासे मुनाफे के साथ अपने शेयर को बेच देता है। ये भी पढ़ें – इन 5 प्रकार के आय स्रोतों पर नहीं लगता एक रुपए का भी टैक्स, जानिए इनके बारे में
Zerodha ने बताया कि, वर्तमान समय में बड़े यूट्यूब या बड़े सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने से संबंधित टिप्स बताए जाते हैं। यदि किसी यूट्यूब चैनल पर या सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोवर्स होते हैं तो उनकी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचती है और कई सारे लोग बिना सोचे समझे उनकी बात भी सच मान लेते हैं।
अक्सर कई सारी कंपनियां अपने शेयर को प्रमोट करने के लिए बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल या बड़े-बड़े सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें अच्छे खासे पैसे भी देती हैं। पिछले कुछ महीनों से इस प्रकार की घटनाएं बहुत अधिक देखने को मिली हैं। सोशल मीडिया या यूट्यूब के जरिए सलाह लेकर निवेश करने वाले लोगों को अक्सर नुकसान का सामना भी करना पड़ा है।
यूट्यूब वीडियो या सोशल मीडिया के जरिए आकर्षक थंबनेल लगाकर किसी कमजोर शेयर को मुनाफे वाला बताया जाता है। इसीलिए Zerodha ने कहा कि लालच में आकर किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा ना करें।उसने अपने यूजर्स के लिए कहा कि शेयर में अपर सर्किट का इस्तेमाल रोज करना शुरू करें। तब निवेशक उसमें आते हैं, लेकिन जब ऑपरेटर द्वारा इन शेयरों को डंप करना शुरू किया जाता है, तो इन्वेस्टर उनके जाल फंस में जाते हैं। इस तरह के मामलों से शेयरों में लगभग 85 से 90 फ़ीसदी तक की गिरावट आ जाती है, और यह खराब निवेश साबित होता है। ये भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन खत्म! शुरू करें यह आसान बिजनेस और रोजाना कमाएं 5,000 रूपये, जानें आसान तरीका
Share Market Investment Tips:
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको निवेश से संबंधित सभी जरूरी तथ्यों के बारे में किसी विशेषज्ञ से अवश्य ही सलाह लेना चाहिए। इसके साथ ही साथ खुद की रणनीति बनाना और जानकारी इकट्ठा करना आवश्यक है।कभी किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।
- सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देखकर या किसी के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार कभी भी कोई शेयर ना खरीदें क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
- नए निवेशकों को हमेशा अपने निवेश की शुरुआत ETF के जरिए करनी चाहिए।
- शेयर मार्केट से जल्द से जल्द पैसा कमाने की कोई तकनीक नहीं होती है इसीलिए आपको समय देना आवश्यक है।
- कोई भी शेयर खरीदने से पहले उसके पिछले इतिहास और वर्तमान भविष्य को जानने के साथ-साथ उससे संबंधित कंपनी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – ऑयल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इससे कितना मुनाफा हो सकता है? यहां जानिए सबकुछ