AC Cooling Problem in Summer : गर्मियों के मौसम में AC का साथ सभी को पसंद आता है। इस मौसम में कूलर व एसी का उपयोग भी बहुत बढ़ जाता है। लेकिन AC के ज्यादा उपयोग होने की वजह से इसकी सर्विसिंग बहुत महंगी पड़ जाती है और साथ ही इसकी वजह से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। पर क्या करें गर्मी ही इतनी ज्यादा होती है कि इनके बिना काम ही नहीं चलता। इतना ही नहीं, यदि आपने AC की देखरेख में लापरवाही बरती तो उसे रिपेयर कराने और सर्विसिंग में ही बहुत भारी खर्चा करना पड़ सकता है।
वैसे तो AC को चलाते ही कूलिंग सारे कमरे में फैल जाती है और रूम ठंडा हो जाता है। परन्तु जब तापमान ठीक होने के बावजूद भी एसी ठंडी हवा ना दे रहा हो या कम कम हवा दे रहा हो तो यह भी संभव है कि उसमें गैस खत्म हो गई हो। AC से गैस लीक होना एक साधारण समस्या है, यह परेशानी ऐसे भी ठीक हो सकती है या फिर ज्यादा दिक्कत आने पर वेल्डिंग की आवश्यकता भी पड़ सकती है। खासतौर पर विंडो एसी में यह समस्या ज्यादा आती है। परन्तु यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाय तो AC की गैस लीकेज कम की जा सकती है, तो चलिए जानते हैं की गैस लीकेज की प्रॉब्लम क्यों आती है और इससे कैसे बचा जा सकता है….
क्या होती है गैस लीकेज प्रॉब्लम?
AC में एक कूलेंट पाया जाता है उसे ही गैस कहते हैं। यह कूलेंट प्रत्येक एसी में होता है, इसी की वजह से कूलिंग इफेक्ट आता है। यदि यह कम हो जाय अथवा इसमें लीकेज होने लगे, तो AC ठीक से कूलिंग नहीं दे पाता है। वैसे तो गैस बहुत सी वजहों से लीक हो सकती है, लेकिन अगर कुछ सावधानियां बरती जाए और कुछ बातों का ध्यान रखा जाय, तो गैस लीकेज को रोका जा सकता है। इसे भी पढ़ें – विंडो और स्प्लिट एसी में कौन है ज्यादा बेहतर, इस तरह करें सही एयर कंडीशनर का चुनाव
गैस लीकेज की वजह
AC से गैस लीकेज होने की मुख्य वजह इसमें कार्बन का जमाव होना है। एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लग गयी तो AC का कूलिंग इफेक्ट कम हो जाएगा तथा साथ ही गैस भी ज्यादा लीक होने लगेगी। इसके अलावा एसी में अन्य कई कारणों से भी गैस लीक हो सकता है, जैसे – वाइब्रेशन, कई दिनों तक एसी की सर्विसिंग न होने की वजह से, इसकी मेंटेनेंस का ख्याल ना रखने की वजह से इत्यादि। कभी-कभी तो कंडेनसर पाइप में छिद्र भी हो जाता है, इससे भी गैस लीकेज शुरू हो जाती है।
इन गलतियों की वजह से होती है गैस लीकेज
बता दें कि वैसे तो लंबी अवधि के पश्चात गैस लीक होने की समस्या आती ही है और इस पर बिल्कुल रोक नहीं लगाई जा सकती है। परंतु यदि हम कुछ ऐसी गलतियों का ध्यान रखें, जो अक्सर हम कर बैठते हैं, तो एसी की गैस लीक होने की समस्या को कुछ हद तक रोका जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके लिए कौनसी गलतियों से बचाव करना होगा…
इसे भी पढ़ें – चंद मिनटों में साफ हो जाएगी छत पर रखी पानी की टंकी, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
समय पर सर्विसिंग करवाना के जरूरी
अक्सर लोग एसी की सर्विसिंग टाइम पर नहीं कराते हैं और समय से पहले ही उसका उपयोग करने लग जाते हैं। इस वजह से उसमें कई तरह की समस्या आने लगती है। अतः एसी की सर्विसिंग समय पर करवाना आवश्यक होता है। यदि समय समय पर सर्विसिंग नहीं की गई तो गर्मीयां पूरी भी नहीं होगी और उससे पहले ही आपका AC खराब हो जाएगा। सर्विसिंग के वक्त इसकी सफाई भी हो जाएगी और एसी के कंडेंसर में यदि किसी तरह की लीकेज प्रॉब्लम होगी, वह भी ठीक हो जाएगी।
AC के ऊपर ना रखें सामान
कई बार लोग विंडो एसी के ऊपर या आस-पास सामान रख देते हैं। एसी के सामने की ओर से कूलिंग आती है, पर उसके पीछे की तरफ से गर्म हवा बाहर निकलती है। इसके पास सामान रखने से एसी से हवा बाहर निकलने में रूकावट आती है और इस वजह से एसी खराब हो सकता है। इसलिए AC के आस-पास या ऊपर कोई चीज़ ना रखें।
घर के बाहर लगे एसी यूनिट को ना पहुंचे नुकसान
बहुत से लोग घरों के बाहर एसी का यूनिट लगवाते हैं। कई बार डॉग्स इस पर यूरिन कर देते हैं, जिससे एसी के पाइप्स को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि डॉग्स का यूरिन काफी एसिडिक होता है, इससे शीघ्र ही कोरोजन होता है तथा AC पाइप में कार्बन जमने की दिक्कत आ जाती है। इसे भी पढ़ें – बेड के गद्दे में सेट हो जाता है ये खास AC, मिनटों में देगा शानदार कूलिंग, दाम भी है बेहद कम
एसी की नियमित सफाई का रखें ध्यान
एसी में गंदगी जमा होने पर एयरफ्लो व कंप्रेसर दोनों बिगड़ सकते हैं। इसका एयर फिल्टर नियमित रूप से हर साल चेंज करना चाहिए, यदि ऐसा नहीं किया गया तो इससे एसी पर प्रेशर बढ़ने के कारण गैस लीक व पाइप में छेद होने जैसी प्रॉब्लम आ सकती हैं।
ड्रेनेज सिस्टम को करें चेक
AC का ड्रेनेज सिस्टम सही होना आवश्यक होता है, यदि ऐसा होता तो गैस लीक होने की सम्भावना बढ़ जाती है। एसी में ड्रेनेज सिस्टम से ही पानी बाहर की ओर निष्कासित होता है। यदि ड्रेनेज सिस्टम ही खराब हो गया तो यह पानी एसी के भीतर ही पाइप्स में जमा रह जायेगा, जिससे वह खराब हो सकता है। अतः गर्मियां शुरू होने से पूर्व ही ड्रेनेज सिस्टम को चेक जरूर कर लीजिए। इनके अलावा, सर्विसिंग के वक्त स्प्रे सीलेंट्स, कोरोजन अथवा कार्बन जमने से रोकने हेतु स्प्रे पेंट का उपयोग करना इत्यादि बातें भी एसी की लाइफ बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं।
तो दोस्तों, अब से ऊपर बताई बातों का ख्याल रखिए और ये गलतियां होने से बचिए, तो आपके AC रिपेयरिंग (AC Repairing) पर आने वाला खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा। इसे भी पढ़ें – बिना AC व कूलर के घर को रखना चाहते हैं कूल, तो फॉलो कीजिए ये आसान टिप्स