Akshay Kumar apologizes : बॉलीवुड सितारों के फैंस उनकी रील लाइफ ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ से भी कितना ताल्लुक रखते हैं, इसकी बानगी हाल ही में तब देखने में आई जब सुप्रसिद्ध सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को तंबाकू के एड में देखकर उनके प्रशंसक भड़क उठे। जिसके बाद अक्षय को तंबाकू का एड (Akshay Kumar Vimal Pan Masala) करने का अपना यह फैसला बदलना पड़ा। इतना ही नहीं, सुपरस्टार ने इस प्रकरण पर अपने फैंस से माफ़ी भी मांगी और कहा कि इससे कमाये गये सारे ही पैसों को वो डोनेट कर देंगे।
बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड के आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज महानायक तंबाकू व तंबाकू उत्पादों जैसी सेहत के लिये नुकसानदायक चीजों का एड करने से मना कर चुके हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में पुष्पाराज फेम अल्लू-अर्जुन (Allu Arjun) ने भी तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन के लिये ऑफ़र की गई मोटी रकम ठुकराकर खूब वाहवाही बटोरी। वहीं एक्शन-किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शराब और सिगरेट जैसी चीजों से कोसों दूर रहने वाले एक सभ्य और मर्यादित अभिनेता माने जाते हैं, पर आखिर विज्ञापन से होने वाली मोटी कमाई के लालच ने उनका नाम भी इस मामले में विवादित बना दिया। यहां तक कि अक्षय कुमार को आगे आकर माफी मांगनी पड़ी। आइये जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
रियल लाइफ में सिगरेट और शराब से परहेज रखते हैं अक्षय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में कैसे भी रोल्स करते हों, अपनी वास्तविक जिंदगी में वे सिगरेट व शराब जैसी हानिकारक चीजों से खुद ही दूरी बनाकर रखते हैं और एक बेहद नियमित जीवनचर्या है उनकी। और इसे वह कई बार सार्वजनिक रूप से जता भी चुके हैं। कि वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं।
यही वज़ह है कि उनके प्रशंसक उन्हें तंबाकू के एड में देखकर आपा खो बैठे। ज़ाहिर है कि उन्हें अपने ऐसे एक रियल ‘हीरो’ द्वारा तंबाकू उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना हजम नहीं हुआ। सो उन्होंने इस पर सुपरस्टार की खूब खिंचाई की।
तंबाकू के विज्ञापन पर क्या कहा अक्षय कुमार के फैंस ने
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को तंबाकू उत्पादों के एक विज्ञापन में देखकर उनके फैंस खासे नाराज हो गये। शायद वे ऐसी ‘डिसेंट पर्सनैलिटी’ और यूथ आइकन से इस तरह की उम्मीदें नहीं रखते कि वह किसी गलत चीज का प्रचार-प्रसार करेगा और उसे बढ़ावा देगा। इसीलिये हाल ही में अक्षय कुमार को अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक तंबाकू कंपनी के एड में देखकर प्रशंसक बुरी तरह भड़क उठे। मालूम हो कि इन तीनों में अक्षय कुमार को छोड़कर बाकी दोनों स्टार्स चेन-स्मोकर के तौर पर जाने जाते हैं, जो पहले से ही इसे लेकर पब्लिक के निशाने पर हैं।
जबकि अक्षय (Akshay Kumar) एक सभ्य व सुसंस्कृत और अच्छी चीजों को बढ़ावा देने वाले अभिनेता में गिने जाते हैं। इसलिये इस खुलेआम दोहरे नैतिक मापदंड के एक सार्वजनिक चरित्र को लेकर लोगों की नाराजगी स्वाभाविक ही थी। सो, इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया आदि मंचों पर खूब जहर उगला और जमकर विरोध किया। इतना कि अक्षय कुमार ने भी शायद यह विज्ञापन कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय ऐसी उम्मीद न की होगी।
पहले नहीं तैयार थे अक्षय कुमार, मोटी रकम की लालच में हां की
अक्षय ने पहले यह विज्ञापन करने से मना कर दिया था। पर बाद में अच्छी रकम मिलने पर हां कर दी। पर अब वे साफ देख पा रहे होंगे कि यह सौदा उन्हें काफी महंगा पड़ गया। और पैसा ही सबकुछ नहीं होता, खासकर एक सार्वजनिक जीवन में।
Akshay Kumar ने मांगी माफी (Akshay Kumar apology)
लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर दी गई ऐसी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया के बाद अक्षय कुमार को इस बात का अहसास हुआ। वे सामने आये और लोगों से इस बात के लिये माफी मांगी। साथ ही कहा कि इस विज्ञापन के करार में अब तक मिली सारी रकम वो दान कर देंगे। और आगे से समाज में जहर फैलाने वाले ऐसे विज्ञापन कभी नहीं करेंगे।
तंबाकू का विज्ञापन करने पर आखिर क्या कहा अक्षय कुमार ने
तंबाकू उत्पादों के प्रचार के चलते उठे विवादों की प्रतिक्रिया में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Akshay Kumar Instagram) पर अक्षय कुमार लिखते हैं — “मेरे प्यारे फैंस और शुभचिंतकों, मैं आप सबसे माफ़ी मांगना चाहता हूं! मुझे माफ़ कर दें। पिछले कुछ दिनों से आपका जो रिऐक्शन देखने को मिल रहा है उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने आज तक न तो तंबाकू एंडोर्स किया है, और न ही कभी करूंगा।” आगे वो लिखते हैं — “मेरे विमल इलायची से जुड़ने के बाद आपका जो रिऐक्शन आया है उसकी मैं इज्जत करता हूं। मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं। मैंने फ़ैसला किया है कि इस एंडोर्समेंट के लिये मिली सारी फीस किसी अच्छे काम के लिये डोनेट कर दूंगा। “
अक्षय आगे कहते हैं — ” ब्रांड मेरा ऐड तब तक दिखाते रह सकते हैं जब तक कि मेरे द्वारा साइन किये गये कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में बहुत सोच-समझकर ही कुछ साइन करूंगा। सोच-समझकर फ़ैसले लूंगा। और बदले में मैं हमेशा आपसे प्यार और शुभकामनायें मांगता हूं।”
इस तरह हम देख सकते हैं कि सार्वजनिक जीवन में सफलता के साथ ही कितनी जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं। अक्षय कुमार अकेले नहीं हैं जिन्होंने प्रशंसकों की नाराजगी के चलते तंबाकू का विज्ञापन छोड़ने का फ़ैसला किया। आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार्स के अलावा हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पाराज’ फेम अल्लू-अर्जुन जैसे अभिनेताओं का नाम भी इससे पहले विज्ञापन के लिये तंबाकू कंपनियों को ‘ना’ करने की वज़ह से चर्चित हो चुका है।
और देखें तो यही उचित भी लगता है। समाज में जहर की तरह घुल चुकी बुराइयों में से किसी का भी प्रचार-प्रसार, फिर वो तंबाकू या सिगरेट या फिर शराब या और कुछ हो, किसी ऐसे व्यक्तित्व द्वारा किया जाना कतई शोभा नहीं देता जो समाज में एक आइकन की तरह देखा जाता हो और देश के युवा जिससे प्रेरित होते हों। इस बारे में आप क्या सोचते हैं