Best Universities in India : विश्व गुरु कहा जाने वाला हमारा भारत देश हमेशा से ही ज्ञान के संबंध में समृद्ध रहा है। यहां की शिक्षा पद्धति ही नहीं बल्कि यहां जन्मे कई ऐसे महापुरुषों ने ज्ञान के अनमोल मोती इस देश के भविष्य को ध्यान में रखकर अपने जीवन काल में इस भारतवर्ष को सौंपे हैं। आज की परिस्थितियों को देख कर भले ही विद्यार्थी समाज भारत की शिक्षा पद्धति पर सवाल उठाते हैं। पर शिक्षा व्यवस्था का इतिहास पलट कर देखें तो उनमें उन्हें ऐसे विश्वविद्यालयों की गिनती जरूर मिल जाएगी जहां सबसे पहले शिक्षा की शुरूआत हुई। नालंदा, तक्षशिला और विक्रमशिला के खंडहर इसकी गवाही आज भी देते हैं कि भारत शिक्षा का प्रमुख केंद्र हुआ करता था।
आज भी यहां ऐसी कई यूनिवर्सिटीज हैं, जो काफी बड़ी और पुरानी हैं। जहां भारत के ही नहीं बल्कि कई विदेशी स्टूडेंट्स भी पढ़ने आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत शिक्षा के मामले में आज भी किसी से कम नहीं है। यहां के कुछ विश्वविद्यालय दुनिया भर में अपनी शिक्षण पद्धति और अन्य गतिविधियों के लिए काफी मशहूर है। चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो यूनिवर्सिटीज- Best Universities in India
कम खर्च में शिक्षा का बेहतरीन अवसर है ‘जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी’ (JNU)
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) एक केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) है। इस विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में ज्ञान अर्जित करने हेतु बहुत सारे विभाग उपलब्ध हैं। यहां लगभग 8 हजार से भी अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। इसे भारत के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। ये भी पढ़ें – जानिए भारत के टॉप 5 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में, सालाना लाखों रूपये है फीस
यहां केवल अपने देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां के पढ़ाई की फीस की बात करें तो वह भी अन्य विश्वविद्यालयों की अपेक्षा काफी कम है। देश के कई बड़े नेताओं और दिग्गज हस्तियों ने भी यहां से शिक्षा ग्रहण की है। जैसे- निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर आदि।
टेक्निकल शिक्षा के लिए मशहूर है ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ (DU)
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) टेक्निकल क्षेत्र में अपनी शिक्षा को लेकर काफी मशहूर है। इसे भारत के सबसे बेहतरीन विश्विद्यालयों (Best Universities in India) में से एक माना जाता है। साल 1922 में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। इस विश्वविद्यालय में भी स्टूडेंट्स अलग-अलग स्ट्रीम्स में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री, जियोलॉजी, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी और जूलॉजी में भी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाती है।
एशिया की सबसे बड़ी आवासीय यूनिवर्सिटी है ‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय’ (BHU)
4 फरवरी 1916 को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई थी। वाराणसी में स्थित इस यूनिवर्सिटी को बी.एच.यू.(BHU) के नाम से भी जाना जाता है। यह एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी मानी जाती है। ये भी पढ़ें – UPSC परीक्षा पास करने के बाद कैसे होता है IAS-IPS की रैंक का निर्धारण, जानिए इसका ख़ास फार्मूला
ऐसा बताया जाता है कि यहां भारी मात्रा में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी प्रांगण में रहते भी है और शिक्षा भी प्राप्त करते हैं। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगभग 30 हजार से अधिक बतायी जाती है। विश्व के विभिन्न देशों से बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, इस विश्वविद्यालय में उन्हें भारत के सांस्कृतिक इतिहास का अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है।
रिसर्च का बेहतरीन ज्ञान देने में सक्षम है ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’
टेक्नोलॉजी और रिसर्च का केंद्र कहे जाने वाले कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में स्थित है भारत की बेहतरीन यूनिवर्सिटी ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’।अपने टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग रिसर्च के संदर्भ में यह यूनिवर्सिटी पूरे विश्व में मशहूर है। इस यूनिवर्सिटी का फैलाव लगभग 400 एकड़ तक में है। बताया जाता है कि इस यूनिवर्सिटी में तकरीबन 40 डिपार्टमेंट्स हैं। रिसर्च के संबंध में बेहतरीन शिक्षा देने के लिए यह विश्वविद्यालय इतना मशहूर है की बच्चों को रिसर्च की पढ़ाई के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है।
भारत का नैनो साइंस व नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता’
1857 में स्थापित हुई यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता भारत की काफी बड़ी और पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। इस यूनिवर्सिटी में भारत का सबसे बड़ा नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित है। जो देश के छात्रों के साथ-साथ विदेश के छात्रों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी माना जाता है। ये भी पढ़ें – जानिए भारत में कब आया था पहला कम्प्यूटर और किसे जाता है इसका श्रेय, पढ़िए पूरी कहानी