Machar Bhagane Ke Gharelu Upay : गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का आतंक भी शुरू हो जाता है। शाम से ही मच्छरों का आक्रमण होने लगता है और लोगों की रात की नींद भी तबाह हो जाती है। सुबह तक मच्छरों के आक्रमण से हालत बुरी हो जाती है । ऐसे में लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए क्वाइल जैसी जहरीली चीजें इस्तेमाल करते हैं जो कि शरीर को काफी ज्यादा हानि पहुंचाती है।
इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक मॉस्किटो किलर जैसी उपकरण भी शरीर को हानि पहुंचाते हैं। यदि आप भी मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह की जहर युक्त क्वाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप मच्छरों के आतंक से बच सकते हैं और ऐसे आपके शरीर होगी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। हमारे घर में है इस तरह के कई सारी चीजें मौजूद होती हैं जिनसे हम आसानी से मच्छर भगा सकते हैं। यह चीजें पूरी तरह प्राकृतिक भी होती हैं। आइये जानते हैं इन प्राकृतिक चीजों के बारे में। ये भी पढ़ें – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्छर भगाने का रिफिल
मच्छर भगाने के घरेलू उपाय | Machar Bhagane Ke Gharelu Upay
कपूर – अक्सर हम कपूर का उपयोग पूजा के दौरान करते हैं। पूजा के सामग्रियों में कपूर की गिनती की जाती है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि कपूर की सहायता से मच्छर भी भगाएँ जा सकते हैं। जी हाँ दोस्तों,पूजा में आरती उपयोग किया जाने वाला कपूर मच्छरों से छुटकारा पाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक छोटी कटोरी में कपूर डालकर के कमरे में रख देना है । इससे निकलने वाली गंध मच्छर बर्दाश्त नही कर पाते और इस गन्ध से मच्छर अपने आप भाग जाते हैं। यह पूरी तरह प्राकृतिक है इसलिए शरीर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
अजवाइन – अजवाइन हर घर की रसोई में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजवाइन से मच्छर भी भगाया जा सकते हैं । यह सुनने में हैरान कर देने वाला है लेकिन आपको बता दें कि अजवाइन की खुशबू मच्छरों को सहन नहीं होती है। इसीलिए अजवाइन गन्ध से भी मच्छर भाग जाते हैं। इसके लिए अजवाइन को पीसकर के सरसों तेल में मिलाकर के कमरों के कोनों में रख दें। इससे आपके घर में मच्छरों का आतंक खत्म हो जाएगा। ये भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी
नीम – बचपन में अक्सर हम सभी ने घरों के बाहर नीम की पत्तियों को जलते देखा है। नीम की पत्ति को जलाकर के इससे निकलने वाले धुएँ को मच्छर एवं कीड़े मकोड़े मारने के काम में लिया जाता था। लेकिन आजकल के दौर में अपार्टमेंट जैसे घरों में नीम की पत्तियां जलाना सम्भव नहीं रह गया है इसलिए मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर के इस तेल से दिया जला देना है। इस से मच्छर नहीं आएंगे । इस तेल को अब अपने हाथ पैरों में भी लगा कर मच्छर से बच सकते हैं। यह मच्छर को आपके शरीर से दूर रखने में सहायक होगा।
तुलसी – तुलसी का उपयोग पूजा भोग लगाने में किया जाता है। इसके अतिरिक्त कई आयुर्वेदिक दवा में भी तुलसी का इस्तेमाल होता है। लेकिन यदि तुलसी की पत्तियों को पीसकर के हाथ एवं मुंह में इसके लेप को लगा लिया जाए तो मच्छर फिर भी सुरक्षा होती है। इसे लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं। घर में यदि तुलसी का पौधा भी लगा हो तो मच्छर भाग जाते हैं। ये भी पढ़ें – घर से छिपकली को भगाने के उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, घर में दोबारा नजर नहीं आएगी छिपकली
लहसुन – यदि आप मच्छरों के आतंक से काफी परेशान है तो लहसुन भी आपके उपयोग में आ सकता है। इसके लिए लहसुन को पीसकर के इसके रस को निकाल कर इसे पानी मिलाकर घर में इस पानी का छिड़काव कर दें। इस उपाय से मच्छर आसानी से भाग जाते हैं।
लोबान – घर में लोबान की धूनी देने से भी मच्छर नहीं रहते हैं । इसके अतिरिक्त इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक उर्जा भी खत्म होती है।
इन बातों की रखें सावधानी
इस सबके अतिरिक्त कुछ बातों की सावधानी यदि आप रखते हैं तो घर में मच्छर कम आएंगे। और आप सुरक्षित रख सकते हैं।
- घर में पानी न जमा होने दें।
- खिड़की में महीन जाली जरूर लगवाएँ।
- हाथ पैर ढक कर रखें।
- घर में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
- ये भी पढ़ें – 5 मिनट में घर से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे कीड़े-मकोड़े, फॉलो करें ये आसान टिप्स