Portable Fan with Rechargeable Battery : गर्मी का मौसम आ चुके है ऐसे में सुबह से लेकर रात तक तपती गर्मी के कारण लोग का हाल खराब रहता है। इसके साथ ही साथ गर्मियों के मौसम में बिजली जाने की समस्या के काफी बढ़ जाती है जिससे लोगों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बिजली कटौती इतनी देर तक होती है कि इनवर्टर भी दम तोड़ देते हैं और इसी कारण पंखे भी बंद करने पड़ जाते हैं।
इसके अतिरिक्त भारत में कई ऐसे घर भी हैं जहां इनवर्टर की सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में लोगों को कई घंटों तो बिना बिजली की गर्मी सहन करनी पड़ती है। यदि आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं और पंखा खरीदने (Summer Tips and Tricks) के लिए विचार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही पंखों (Portable Fan with Rechargeable Battery ) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो बिना बिजली के भी कई घंटों तक चलने की क्षमता रखता है।
Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan
दोस्तों सबसे पहले हम बात कर रहे हैं Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan की। बता दें कि इसमें 3 ब्लेड लगे होते हैं और यह वाइट कलर की विकल्प के साथ में बाजार में मौजूद है। आप इसे चाहे तो दीवार पर भी टांग करके इस्तेमाल कर सकते हैं । या फिर आप इसे टेबल फैन की तरह मेज पर रख कर के भी उपयोग में ला सकते हैं। इसे आप अपने बेड रूम, लिविंग रूम, किचन या फिर जहां पर भी आपका मन हो लगा करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – लोग धड़ल्ले से खरीद रहे है रिमोट वाले स्मार्ट पंखे, हर साल बचाएगा 1500 रुपये तक बिजली बिल
बता दें कि इस पंखे को कनेक्ट करने के लिए आपको उसके साथ USB एवं AC DC मोड्स प्राप्त हो जाते हैं। यह पंखा पूरी तरह चार्ज होने पर फुल स्पीड में 3.5 घंटे तक चलता है। वहीं यदि आप इसे मीडियम रफ्तार पर चलाते हैं तो 5.5 घंटे तक चल जाता है और लो स्पीड में चलाने पर यह रिचार्जेबल बैट्री टेबल फैन 9 घंटे तक आराम से चल जाता है। यह पंखा आपको आसानी से अमेजॉन पर प्राप्त हो सकता है ।आप इसे अमेजॉन पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजॉन से इसकी खरीदारी करने पर यह पंखा आपको 3299 में मिल जाता है।
Bajaj PYGMY Mini 110 MM 10 W Fan
दोस्तों यदि आप पंखा (Portable Fan with Rechargeable Battery ) लेने का मन बना रहे हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब बाजार में कम बजट वाले Fan भी उपलब्ध है। बजाज जैसी नामी कंपनी के भी कम बजट वाले फैंस बाजार में उपलब्ध है। यह फेन्स बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं और इसके साथ ही आपको इन पंखों में USB चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है। बता दें कि इन पंखों Li-Ion Battery लगती है जो कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 4 घंटे तक बिना किसी दिक्कत के चलती है।
इस पंखे में आपको एक क्लिप मिल जाता है जिस की सहायता से आप इसे टेबल या फिर किसी सख्त सतह पर मजबूती के साथ फिट कर सकते हैं। यह पंखा काफी कॉम्पेक्ट साइज का होता है इसीलिए आसानी से कहीं भी आप इसे फिट करवा सकते हैं। बता दें कि यह पंखा अमेजॉन पर उपलब्ध है और आप इसे ऑनलाइन तरीके से अपना बना सकते हैं । यदि आप इसे ऐमेज़ॉन से खरीदते हैं तो यह आपको 1170 रुपए में प्राप्त हो जाता है। ये भी पढ़ें – धड़ल्ले से बिक रहा है ये टेबल AC, मिनटों में करेगा कमरे को शिमला जैसा ठंडा, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹439
Smartdevil Portable Table Fan
यदि आप अपने लिए पर्सनल डेक्सटॉप टेबल फैन लेने जा रहे हैं तो आप Smartdevil Portable Table Fan को एक बार ट्राई कर सकते हैं। यह काफी जबरदस्त बैटरी के साथ में आता है। यह एक ऐसा पोर्टेबल टेबल फैन है जिसे आप पर्सनल डेक्सटॉप टेबल फैन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शोर एवं आवाज के बिना फराटे दार हवा देता है। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।
यह एक अर्जेंट टेबल फैन है इसलिए आप इसे अपने ऑफिस या घर दोनों ही जगह के लिए आराम से खरीद सकते हैं। बता दें कि इस पंखे में 3000 एमएएच की काफी पावरफुल बैटरी लगाई गई है । एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह पंखा 14 से 15 घंटे बिना किसी समस्या के चलने की सामर्थ्य रखता है।इस पंखे को भी ऐमेज़ॉन के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर इस पंखे की कीमत 1999 रुपए है। ये भी पढ़ें – पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा