Homeलाइफ स्टाइलधड़ल्ले से बिक रहा है ये टेबल AC, मिनटों में करेगा कमरे...

धड़ल्ले से बिक रहा है ये टेबल AC, मिनटों में करेगा कमरे को शिमला जैसा ठंडा, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹439

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mini Portable AC : गर्मी के दिनों ने लगभग अपनी दस्तक़ दे दी है। सभी राज्यों के अधिकतम तापमान में थोड़ा बहुत इज़ाफा देखने को मिल ही रहा है। ऐसे में हमें पहले से ही मई-जून की उस भीषण गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। आने वाले गर्मी के मौसम के लिए पहले से ही लोग कूलर और एयर कंडीशनर को ठीक करने में लग जाते हैं। कुछ अपने पुराने प्रोडक्ट्स को बदलते भी हैं।

अब इस परिस्थिति में नया AC खरीदना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं पोर्टेबल AC (Mini Portable AC) के बारे में, जो की शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर उपलब्ध है। इस पोर्टेबल AC की खास बात यह है कि यह एक बॉक्स के साइज में आता है जिसे आप कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mini Portable AC

PAXTON SALES Mini Portable AC

इस पोर्टेबल एसी (Mini Portable AC Price) की कीमत 1299 रुपये है। इस पोर्टेबल एसी में बिल्ट-इन LED मूड लाइट दी गई है जो की 7 अलग-अलग रंगों को सपोर्ट करती है। यह AC एक साथ 3 काम कर सकता है-हवा को ठंडा करने का, ह्यूमिडिफाई और प्योरीफाई करने का। बस इसमें पानी भरके प्लग इन करें और ठंडी हवा का मज़ा लें। इस AC के संदर्भ में कंपनी का कहना है कि इसका वाटर टैंक 8 घंटे तक चल जाता है। ये भी पढ़ें – पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा

URGIN Portable Mini Cooler

यह पोर्टेबल मिनी कूलर यूएसबी से चलने वाला डुअल ब्लेड वाला एयर कंडिशनर है। जिसका इस्तेमाल गाड़ी, घर, ऑफिस या किचन जैसी किसी भी जगह पर अपनी आवश्यकता के अनुसार किया जा सकता है। इस पोर्टेबल मिनी कूलर में बर्फ डालने के लिए एक ट्रे भी दी गई है। मिनी एयर कंडीशनर का ब्लोअर एयरफ्लो की दिशा को कंट्रोल करने के लिए आसानी से ऊपर और नीचे किया जा सकता है। इस मिनी कूलर की कीमत (Portable Mini Cooler Price) अमेज़न पर सिर्फ 439 रुपये है।

AAA STORE Mini Portable Air Cooler

यह मिनी पोर्टेबल एयर कूलर पंखे के जैसा पोर्टेबल कूलर है। इसमें मौजूद वाटर फिल्टर आपको ठंडी हवा का एहसास कराता है। बस इसमें पानी भरके प्लग इन करें और आप ठंडी हवा का मज़ा लेने को तैयार हैं। इस मिनी पोर्टेबल एयर कूलर में हवा की स्पीड को तीन लेवल तक एडजस्ट किया जा सकता है। इसके वाटर टैंक की कैपेसिटी 8 घंटे तक की है।

ये भी पढ़ें – AC की तरह इस Cooler को लटका सकते हैं दीवार पर, मिनटों में करता है घर ठंडा, बिजली का खर्च भी आएगा आधे से कम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular