LED Bulb Business idea: वर्तमान में भारत के ज्यादातर युवा नौकरी के बजाय बिजनेस (Own Business) करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें बेहतरीन आइडिया पर काम करने की जरूरत होती है। लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बाज़ार में उसकी मांग पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है, ताकि बिजनेस को आसानी से बढ़ाया जा सके।
ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप LED बल्ब बनाने का स्टार्टअप (LED Bulb Business) शुरू कर सकते हैं। इस स्टार्टअप के तहत युवाओं को बल्ब बनाने के लिए सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि मार्केट में LED बल्ब की मांग भी ज्यादा है।
LED बल्ब क्यों है फायदेमंद? (LED Bulb Benefit)
आमतौर घरों में एलईडी बल्ब लगाए जाते हैं, जो कम से कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल भी कम आता है और बल्ब के जल्दी टूटने या फ्यूज होने का खतरा भी नहीं होता है। दरअसल एलईडी बल्ब प्लास्टिक तत्वों से बने होते हैं, इसलिए उनके टूटे या खराब होने का डर नहीं रहता है।
LED बल्ब को लाइट एमिटिंग डायोड कहा जाता है, जो इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थों के छोटे कण के जरिए रोशनी देने का काम करता है। एक LED बल्ब कम से कम 50 हजार घंटे या उससे ज्यादा देर तक चल सकता है, जबकि एक CFL बल्ब महज 8 हजार घंटे तक ही चलत पाता है।
ऐसे में अगर आप LED बल्ब बनाने का स्टार्टअप शुरू करते हैं, तो उससे आपको काफी फायदा हो सकता है। इस बल्ब की मांग हमेशा मार्केट में बनी रहती है, जबकि इसे दोबारा रिसाइकिल (Recycled) करके इस्तेमाल किया जा सकता है। LED बल्ब में अन्य बल्बों की तरह पारा (Mercury) नहीं होता है, इसलिए इसे तैयार करना आसान और नुकसान रहित होता है। ये भी पढ़ें – 2 लाख रुपए की लागत से शुरू करें पापड़ बनाने का बिजनेस, घर बैठे हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार भी करेगी मदद
LED बल्ब बनाने का बिजनेस (LED Bulb Making Business idea)
LED बल्ब का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत छोटा-सा निवेश करना होगा, जिसके लिए आपको कर्ज लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो और स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज जैसी संस्थाओं द्वारा LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत इन संस्थाओं से LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं और फिर अपनी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन संस्थाओं से LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद आप उन कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो LED बल्ब बनाने और बेचने का काम करती हैं।
LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद आप महज 50 हजार रुपए में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई दुकान या फैक्ट्री किराए पर लेने की जरूरत नहीं है। इस स्टार्टअप को अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको कच्चा माल खरीदने और उसे तैयार करने के लिए कारीगरों की जरूरत पड़ेगी।
सालाना कमा सकते हैं 18 लाख रुपए (LED Bulb Making Business Benefit)
एक LED बल्ब को बनाने में तकरीबन 50 रुपए की लागत आती है, जबकि बाज़ार में एक बल्ब की कीमत 100 से 120 रुपए के आसपास होती है। ऐसे में आप एक LED बल्ब बनाकर दोगुना कमाई कर सकते हैं, जिससे सालाना लाखों रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है।
अगर आप एक दिन में 100 LED बल्ब तैयार करते हैं, तो उन्हें बाज़ार में बेचकर आप सीधा 5 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस हिसाब से पूरे महीने LED बल्ब बनाने पर आपकी डेढ़ लाख रुपए की कमाई होगी, जिससे आपको सालाना 18 लाख रुपए तक का मुनाफा होगा।
इस रकम में से अगर लेबर चार्ज और मैटेरियल की कीमत को अलग कर दिया जाए, तो भी आपको सालाना 10 से 12 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। ऐसे में महज 50 हजार के निवेश से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – बेहद कम रुपयों में शुरू किया जा सकता है फ्रोजन मटर का बिजनेस, लागत से 10 गुना होगा ज्यादा मुनाफा