Homeमनोरंजनकिन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने राजनीति में आजमाई अपनी किस्मत, पोलटिक्स में किस...

किन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने राजनीति में आजमाई अपनी किस्मत, पोलटिक्स में किस की हुई बल्ले-बल्ले और कौन गया पिछड़, जानिए पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bollywood celebrities who turned to politics: 2022 के चुनाव परिणाम पर अपनी नज़र घुमाए तो नज़ारा कुछ अलग-सा ही दिखता है। इस चुनावी परिणाम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की भारत के कुछ राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर भगवा रंग से ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं और भाजपा का बहुमत भी सामने से नज़र आ रहा है। इन सब के अलावा अगर नज़र डाली जाए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ज़िन्दगियों और उनके शौक पर तो उसमें राजनीति आपको कई सेलेब्स के जीवन का एक अहम हिस्सा नज़र आएगी।

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके कई अभिनेता व अभिनेत्रीयों ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आज़माई है। कुछ जो एक्टिंग की दुनिया में उतना नाम न भी कमा पाएँ हो उन्होंने भी राजनीति के सेक्टर में अपनी एक कोशिश तो जरूर की है। तो चलिए आज आपको उन सेलेब्रिटीज़ की जानकारी (Bollywood celebrities who turned to politics) देते हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया के अलावा राजनीति या पॉलिटिक्स में अपनी भागीदारी कम या अधिक दी है।

धर्मेंद्र (Bollywood celebrities who turned to politics)

Bollywood celebrities who turned to politics

शोले के वीरू और बॉलीवुड के ही-मैन कह जाने वाले धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी सोशल मीडिया पर खूब छाये रहते हैं। वर्तमान समय में भी धर्मेंद्र का फ़िल्मी करियर अच्छा चल रहा है। धर्मेंद्र ने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता था। हालांकि उसके बाद वह राजनीति में उतने अधिक एक्टिव नहीं रहे। ये भी पढ़ें – जगत सेठ: भारत के सबसे धनवान व्यक्ति, जिनसे अंग्रेज और बादशाह भी लिया करते थे कर्जा

राज बब्बर

Bollywood celebrities who turned to politics

राज बब्बर के राजनीतिक करियर में भी उनके बॉलीवुड करियर की ही तरह उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। राज बब्बर ने जनता दल से अपने राजनीति के सफर को शुरू किया। जिसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वहीं इसके बाद वह कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में भी उतरे। इस दौरान चुनाव के मैदान में उन्हें कभी जीत तो कभी हार का सामना करना पड़ा।

अमिताभ बच्चन

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाले बिग बी ने भी राजनीति में अपनी किस्मत का सिक्का उछाला। अमिताभ बच्चन ने 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन को भारी मतों से हराया था। ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ राजीव गांधी की दोस्ती के कारण राजनीति में आए थे। वहीं अमिताभ का राजनीतिक सफर भी काफी छोटा रहा।

जया बच्चन

Bollywood celebrities who turned to politics

अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली जया बच्चन भी राजनीति का हिस्सा बन चुकी हैं। दर्शकों को कई सालों तक एंटरटेन करने के बाद जया ने राजनीति में आने का फैसला लिया। अपने पति अमिताभ की तरह उनका सफर राजनीति में छोटा नहीं रहा बल्कि वर्तमान समय में सिनेमाई पर्दे से दूर जया बच्चन राजनीति की पारी अभी भी खेल रही हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से जया 2004 से राज्यसभा सांसद हैं। ये भी पढ़ें – सिनेमा के शौकीन लोगों को जरूर देखनी चाहिए ये बेस्ट इंडियन वेब सीरीज़, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है कहानी

शत्रुघ्न सिन्हा

Bollywood celebrities who turned to politics

अपनी एक आवाज़ से पर्दे पर सबको खामोश कर देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राजनीति को करीब से जीया है। अपनी रौबदार आवाज और दमदार अंदाज के लिए बॉलीवुड में मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा करीब 3 दशक तक बीजेपी के साथ रहे थे। लेकिन 2019 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

पूनम सिन्हा

Bollywood celebrities who turned to politics

अभिनेत्री पूनम सिन्हा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वर्ष 2019 में पूनम समाजवादी पार्टी की ओर से भाजपा नेता राजनाथ सिंह को टक्कर देने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि इस रेस में हार का स्वाद पूनम को चखना पड़ा।

शिल्पा शिंदे

Bollywood celebrities who turned to politics

टेलीविज़न जगत में नाम कमाने वाली शिल्पा शिंदे भी राजनीति के गलियारों में कदम रख कर वापस लौट चुकी हैं। टीवी पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीतने वालीं शिल्पा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। साल 2019 में शिल्पा ने कांग्रेस की ओर से मुंबई में चुनाव लड़ा था और हार के बाद राजनीति को अलविदा भी कह दिया था।

रेखा

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा और सबके दिलों पर राज करने वाली रेखा भी राजनीति में अपना सिक्का आज़मा चुकी हैं। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा राजनीति में अपनी पारी खेल रही हैं। रेखा ने साल 2012 में राज्यसभा सांसद का पद हासिल किया था, हालांकि वह बहुत ज्यादा एक्टिव नज़र नहीं आती।

हेमा मालिनी

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का अभी तक का चुनावी सफर काफी अच्छा रहा है। हेमा मालिनी बीते कई वर्षों से राजनीति में एक्टिव हैं और फिलहाल भाजपा की ओर से मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं। ये भी पढ़ें – हेमा मालिनी के एक कॉल ने बदल के रख दी थी धर्मेंद्र की ज़िंदगी, जानिए क्या था उस कॉल पर धर्मेंद्र का जवाब

जया प्रदा

Bollywood celebrities who turned to politics

अपनी खूबसूरती से एक समय पर सभी को घायल करने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा अलग-अलग पार्टीज का हिस्सा रही हैं। जया की राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट में तेलुगू देसम पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा शामिल हैं।

गोविंदा (Bollywood celebrities who turned to politics)

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड के मस्तमौला मिज़ाज वाले अभिनेता गोविंदा का राजनीतिक सफर उतार चढ़ाव से भरा दिखाई देता है। हरफनमौला एक्टर गोविंदा का राजनीतिक सफर जीत के बाद भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा। गोविंदा ने कांग्रेस के साथ अपना सिनेमाई सफर शुरू किया। गोविंदा ने मुंबई उत्तर सीट पर सबको चौंकाते हुए बीजेपी के राम नाईक को हराया था। हालांकि कुछ मुद्दों पर गोविंदा की आलोचना के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था।

उर्मिला मातोंडकर

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने वर्ष 2019 में कांग्रेस का दामन थामा था। उर्मिला मुंबई की नॉर्थ सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि हार का स्वाद चखने के बाद उर्मिला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

किरण खेर

Bollywood celebrities who turned to politics

अभिनेत्री किरण खेर का चुनावी सफर भी काफी अच्छा दिखाई देता है। किरण खेर पीएम मोदी की प्रशंसक रही हैं। किरण साल 2014 में बीजेपी की ओर से चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार रही थीं और जीत हासिल की थी।

सनी देओल

Bollywood celebrities who turned to politics

बॉलीवुड में अपने स्ट्रांग किरदार और अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल, भी राजनीति में अपना सिक्का चमका चुके हैं। सनी देओल ने भाजपा की ओर से साल 2019 में लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने।

रवि किशन

Bollywood celebrities who turned to politics

भोजपुरी सिनेमा और साउथ सिनेमा में अपना जलवा दिखाने वाले अभिनेता रवि किशन राजनीति में भी अपना दम खम दिखा रहे हैं। रवि किशन भाजपा के दमदार नेताओं में गिने जाते हैं। रवि किशन राजनीति में अपने अनोखे अंदाज से विपक्ष पर खूब निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें – सिर्फ 15 साल पहले की तो बात है, तब ये 20 चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular