Homeज्ञानघर से छिपकली को भगाने के उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, घर...

घर से छिपकली को भगाने के उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, घर में दोबारा नजर नहीं आएगी छिपकली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chipkali Bhagane ke Upay: आपने अक्सर घर की दीवारों पर छिपकली को चलते हुए जरूर देखा होगा, जिसकी वजह से बहुत सारी बीमारियाँ फैलती हैं। कई लोग छिपकली से डरते हैं, वहीं कुछ लोग उसकी लचीली त्वचा से घिन्न करते हैं। ऐसे में अगर घर पर एक साथ 2 से 4 छिपकली आ जाए, तो उन्हें घर से बाहर भागना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

छिपकली की त्वचा पर सल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है, जो फूड पॉइजनिंग फैलाने के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में अगर आप बाज़ार में मिलने वाली दवाईयों का इस्तेमाल करके छिपकली को भगाने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर उसका शव घर के किसी कोने में हफ्तों तक सड़ता रहता है और उससे बदबू आने लगती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमा कर आप छिपकली को घर के बाहर (Chipkali Bhagane ke Upay) का रास्ता दिखा सकते हैं।

Chipkali Bhagane ke Upay

लाल और काली मिर्च का पाउडर

अगर आपके घर में छिपकली बहुत ज्यादा आती है, तो उसे भगाने के लिए आप लाल और काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लाल और काली मिर्च को बराबर मात्रा में एक साथ मिलाना होगा, इसके बाद उस मिश्र को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लीजिए।

मिर्च पाउडर वाले उस पानी को घर के कोनों, खिड़की, दरवाजों, रसोई और बाथरूम आदि पर अच्छी तरह से छिड़क दीजिए, जिसके लिए आप स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पानी से मिर्च की तेज गंध आती है, जिसे छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाती है और घर से बाहर भाग जाती है।

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल

घर से छिपकली को भगाने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जो हर किसी की रसोई में मौजूद होते हैं। अंडा बनाने के बाद उसके छिलकों को खिड़की, दरवाजे और रसोई में रख दीजिए, जिससे आने वाली तेज गंध से छिपकली मिनटों में घर से भाग जाएगी।

ये भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी

कॉफी और तंबाकू से भागेगी छिपकली

घर से छिपकली को दूर भगाने के लिए कॉफी पाउडर और तंबाकू का भी उपयोग किया जा सकता है, जिसके लिए आपको दोनों चीजों को बराबर मात्रा में एक साथ मिलना होगा। इसके बाद तैयार पाउडर में थोड़ा-सा पानी मिलाकर उसे आटे की तरह गूंथ लें, फिर उसकी छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर तैयार कर लें।

इन गोलियों को घर की उन जगहों पर रख दें, जहाँ छिपकली सबसे ज्यादा दिखाई देती है। कॉफी पाउडर और तंबाकू से बनी गोलियों से तेज गंध आती है, जिसकी वजह से छिपकली को खतरा महसूस होने लगता है और वहाँ से तुरंत भाग जाती है।

लहसुन का उपयोग

भारतीय कीचन में लहसुन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जो खाने के स्वाद को कई गुना तक बढ़ा देता है। लेकिन अगर आप चाहे तो लहसुन का उपयोग करके छिपकली को भी भगा सकते हैं, इसके लिए लहसुन की छिली हुई कलियों को खिड़की, दरवाजों और घर के कोनों पर रख दीजिए। लहसुन से आने वाली तेज गंध की वजह से छिपकली तुरंत घर से नौ दो ग्यारह हो जाएगी।

घर पर लगाएँ मोरपंख

ऐसा माना जाता है कि घर की दीवारों पर मोरपंख लगाने से छिपकली नहीं आती है, क्योंकि वह मोरपंख से डरती है। दरअसल मोर छिपकली को भोजन के रूप में आता है, इसलिए जब छिपकली को मोरपंख दिखाई देता है तो उसे ऐसा भ्रम होता है कि घर में मोर मौजूद है। ऐसे में छिपकली मोरपंख को देखते ही अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग जाती है।

ठंडे पानी से दूर भागती है छिपकली

अगर आप छिपकली को तुरंत भगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जब कभी भी दीवार पर छिपकली दिखाई दे, उसके ऊपर तुरंत फ्रिज का ठंडा पानी डाल दीजिए। ऐसा करने से छिपकली घर से भाग जाती है, क्योंकि उसे ठंडे पानी से डर लगता है।

ये भी पढ़ें – क्या आप भी घर में चूहों से हैं परेशान? इन आसान घरेलु टिप्स को अपनाकर पाइए चूहों से छुटकारा

नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल

अगर आप छिपकली को घर से बाहर भगाना चाहते हैं, तो उसके लिए नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बॉल्स बाज़ार में आसानी से मिल जाती हैं, जिन्हें घर के कोनों, खिड़की और दरवाजों पर रखने से छिपकली आसपास घूमते हुए नहीं दिखाई देती है।

डिस्कलेमर- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद सामाग्री और जानकारी पर आधारित है, जिसकी पुष्टि Awesome Gyan नहीं करता है। ऐसे में इन उपायों को आजमाने से विषय सम्बंधित विशेषज्ञों की राय जरूर लें।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular