Symphony Cloud Cooler: गर्मी का मौसम आते ही हर कोई घर को ठंडा रखने का उपाय ढूँढने लगता है, जिसमें एसी का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक आइटम्स गर्मी से राहत देने के साथ-साथ बिजली की बहुत ज्यादा खपत करते हैं, जिसकी वजह से बिल में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है।
ऐसे में आज हम आपको बहुत ही एडवांस एयर कूलर (Symphony Cloud Air Cooler) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हू-ब-हू एसी की तरह दिखाई देता है। इतना ही नहीं इस एयर कूलर को आप एसी की तरह दीवार पर भी फीट कर सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत महज 10 हजार रुपए है।
दीवार पर लटका सकते हैं कूलर (Symphony Cloud Worlds First Wall Mounted Air Cooler)
गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा रखने के लिए कई लोग एयर कूलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसे किसी स्टैंड या पहिए की मदद से जमीन पर टिका कर रखा जाता है। लेकिन Symphony Cloud नामक कंपनी ने कूलर के पारंपरिक लुक में बदलाव करके उसे बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ बाज़ार में उतारा है।
इस एयर कूलर को आप दीवार पर लटका सकते हैं, जो देखने में बिल्कुल किसी एसी की तरह दिखाई देता है। इतना ही नहीं यह एडवांस कूलर घर को एसी तरह की चुटकियों में ठंडा कर देता है, जिसकी वजह से ग्राहक को कम पैसों में एसी जैसी सुविधा प्राप्त हो जाती है। ये भी पढ़ें – दीवार और विंडो पर AC लगाने के झंझट से मिलेगी आजादी, घर ले आए स्मार्ट Portable AC, कीमत भी बहुत कम
कई फीचर्स से लैस है कूलर
Symphony Cloud एयर कूलर (Symphony Cloud Air Cooler) में 15 लीटर वाला एक्सपेंडेबल वॉटर टैंक (Expandable Water Tank) मौजूद होता है, जो कमरे को जल्दी ठंडा करने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही इस कूलर में थ्री साइड कूलिंग पैड (Cooling Pads) दिए गए हैं, जो कमरे में लगातार एयरफ्लो बनाए रखते हैं।
Symphony Cloud कूलर में को डिजाइन करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसे चालू रखने के दौरान कमरे में नमी या चिपचिपाहट न हो। इसके लिए कूलर में एक हाई-परफॉर्मेंस Dehumidifying सिस्टम मौजूद है, जो कमरे में नमी को नियंत्रित रखने में मददगार साबित होता है।
जिस तरह एसी के साथ रिमोर्ट कंट्रोल दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार कूलर को रिमोर्ट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इस रिमोर्ट की मदद से आप एयर कूलर में 10 घंटे तक का टाइमर भी सेट कर सकते हैं, जो सेट किए हुए टाइम के बाद अपने आप बंद हो जाएगा और आपको मोटे बिजली बिल से राहत मिलेगी।
Symphony Cloud कूलर में कई फीचर्स से लैस है, जिसमें एलर्जी फिल्टर, गंध फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, PM 2.5 वॉश फिल्टर और एयर फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल है। ऐसे में यह एयर कूलर न सिर्फ घर को ठंडा रखता है, बल्कि इसकी हवा आपके लिए स्वच्छ और सेहतमंद भी होती है।
इस एडवांस कूलर में पानी की मात्रा कम होने पर आलर्म बजना शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से पानी की मोटर को नुकसान नहीं पहुँचाता और कूलर का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को टाइम टू टाइम पानी भरने के लिए अलर्ट मिलता रहता है। ये भी पढ़ें – ये तंबुनुमा एसी सिर्फ बेड एरिया को करता है ठंडा, गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल से भी देगा राहत
इंवर्टर पर चल सकता है कूलर
यह कूलर धीमी और तेज बिजली के वोल्टेज को भी आसानी से झेल सकता है, क्योंकि इसमें SMPS फीचर शामिल है। ऐसे में अगर आपके इलाके में वोल्टेज की समस्या रहती है, तो उस स्थिति में भी यह एयर कूलर खराब नहीं होगा बल्कि डैमेज से बचने के लिए ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाएगा।
Symphony Cloud कूलर को इंवर्टर की मदद से भी चलाया जा सकता है, क्योंकि यह बिजली की बहुत कम खपत करता है। ऐसे में अगर गर्मी के मौसम में लाइट कट जाती है, तो आप इस कूलर की मदद से ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा इस एयर कूलर में Magic Fill नामक फीचर भी मौजूद है, जो वाटर टैंक में ऑटोमेटिक तरीके से पानी भरने का काम करता है।
कितनी है एयर कूलर की कीमत? (Symphony Cloud Cooler Price)
ऐसे में अगर आप भी एसी की तरह दिखाई देने वाले इस एडवांस कूलर को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहाँ आपको एक एयर कूलर 14, 999 रुपए की कीमत पर मिल जाएगा, हालांकि कंपनी अपने ग्राहकों को पहली खरीद पर 33 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है जिसकी वजह से इस कूलर की कीमत महज 9, 999 रुपए हो जाएगी।
इसके साथ ही कंपनी Symphony Cloud Cooler पर एक साल की वारंटी भी दे रही है, जबकि ग्राहक फ्री होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा कर इस कूलर को अपने घर पर आसानी से मंगावा सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेसबाइट से यह कूलर खरीदते हैं, तो उस स्थिति में यह आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
दरअसल फ्लिपकार्ट समेत अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कूलर की कीमत 13, 499 से 13, 699 के बीच है, जबकि आपको होम डिलीवरी के लिए भी एक्स्ट्रा चार्ज करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप इस एडवांस कूलर को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाए।
ये भी पढ़ें – इस Solar AC को चलाने पर नहीं आएगा बिजली का बिल, हर महीने Rs. 4200 के बिजली बिल की होगी बचत