HomeInnovationइस Solar AC को चलाने पर नहीं आएगा बिजली का बिल, हर...

इस Solar AC को चलाने पर नहीं आएगा बिजली का बिल, हर महीने Rs. 4200 के बिजली बिल की होगी बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar AC – गर्मी का मौसम आते ही शहरों में बड़े पैमाने पर एसी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है, जो पर्यावरण के लिए घातक और जेब के लिए काफ़ी खर्चीला साबित होता है। हालांकि इसके बावजूद भी एसी का इस्तेमाल किया जाता है, फिर चाहे उसे कुछ समय के लिए चलाकर बंद कर दिया जाए।

लेकिन अगर आप बिना बिजली बिल की परेशानी और पर्यावरण को नुक़सान पहुँचाए बगैर AC का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सोलर एनर्जी के जरिए चलने वाला AC सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होगा। क्या है Solar AC, जिसे चलाने पर नहीं भरना होगा बिजली का बिल।

क्या है सोलर एसी (Solar AC)

मध्यम वर्गीय परिवार में AC खरीद तो लिया जाता है, लेकिन बिजली के बिल की वज़ह से उसका इस्तेमाल काफ़ी कम होता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी टेंशन के एसी की ठंडक का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो घर पर Solar AC फिट करवा लिजिए।

आपको बता दें कि 1 टन Solar AC की क़ीमत लगभग 1 लाख रुपए के आसपास है, जो बिजली से चलने वाले AC के मुकाबले तीन गुना महंगा है। हालांकि Solar AC को एक बार खरीद लेने के बाद उसे बार-बार सर्विस और उसे चलाने के लिए बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Solar AC में मौजूद फीचर्स काफ़ी टिकाऊ और सस्ते हैं, जो सालों साल तक ग्राहक को बिल के झनझट के दूर रखता है। इसके साथ ही Solar AC को खरीदने के लिए राज्य स्तर पर सब्सिडी भी मिल सकती है, ऐसे में आपको यह एसी कम दामों में मिल सकता है।

रखरखाव का ख़र्चा भी कम

आमतौर पर AC को हर साल सर्विस की ज़रूरत पड़ती है, इसके साथ ही उसकी कूलिंग गैस भी ख़त्म हो जाती है। जिसकी वज़ह से AC का रखरखाव काफ़ी खर्चीला साबित होता है, लेकिन अगर आप सोलर एसी खरीदते हैं तो उसके रखरखाव में ज़्यादा ख़र्च नहीं होगा।

सोलर एसी के साथ पैनल प्लेट और डीसी से एसी कंवर्टर भी मिलता है, जिसकी वज़ह से AC को बिना बिजली के आसानी से चलाया जा सकता है। सोलर पैनल प्लेट (Solar Panel Plate) को छत पर लगाया जा सकता है, जहाँ काफ़ी तेज धूप आती हो। तेज धूप से ज़्यादा बिजली बनेगी और सोलर एसी घर को ठंडा रखेगा।

Solar AC के साथ मिलने वाले डीसी बैटरी के जरिए सोलर प्लेट्स को समय-समय पर चार्ज किया जा सकता है, जिससे सोलर प्लेट्स धूप से ज़्यादा बिजली बनाने में सक्षम होती है और सोलर एसी को चलने के लिए पर्याप्त पावर मिलती है।

Hybrid Solar AC भी है अच्छा विकल्प

अगर आप Solar AC नहीं लेना चाहते हैं, तो उसकी जगह आप Hybrid Solar AC खरीद सकते हैं। यह AC बिजली से चलने वाले AC की तरह काम करता है, लेकिन ग्राहक के पास Hybrid Solar AC चलाने के लिए 3 विकल्प मौजूद होते हैं।

Hybrid Solar AC को सोलर पॉवर, बैटरी बैकअप और सीधा बिजली के जरिए चलाया जा सकता है, जो ग्राहक की ज़रूरत और सुविधा पर निर्भर करता है। इस तरह के 1.5 टन एसी की क़ीमत तकरीबन 1.39 लाख रुपए है, जिसमें सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और दूसरे सामान की कीमतें शामिल हैं।

बिजली वाले AC होते हैं बहुत खर्चीले

आमतौर पर नॉर्मल AC चलाने पर रोजाना 20 यूनिट तक बिजली ख़र्च हो जाती है, इस हिसाब से महीने के तकरीबन 600 यूनिट ख़र्च होते हैं। ऐसे में अगर आप प्रत्येक यूनिट के लिए 6 से 7 रुपए का भुगतान करते हैं, तो आपका बिजली बिल 3, 600 से 4, 200 रुपए तक आ जाएगा।

इस हिसाब से अगर साल में 8 महीने गर्मी का मौसम रहता है, तो एसी चलाने का सालाना बिजली बिल तकरीबन 28, 800 से 33, 600 रुपए तक होगा। अगर इस ख़र्च में एसी की क़ीमत जोड़ दी जाए, तो आपको सालाना 68, 800 से 73, 600 रुपए का ख़र्च उठाना पड़ता है। ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि सामान्य एसी का इस्तेमाल आपके लिए कितना खर्चीला साबित हो सकता है।

इसके साथ ही नॉर्मल AC पर्यावरण के लिए भी हानिकारक साबित होते हैं, जो वातावरण से नमी खींचने का काम करते हैं। इस तरह के AC चलाने के लिए बहुत ज़्यादा बिजली ख़र्च होती है, जिसकी वज़ह से ज़्यादा मात्रा में बिजली निर्माण किया जाता है और तापमान में तेजी से वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular