Aadhar card: भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान का प्रमाण होता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल प्रूफ के रूप में भी किया जाता है, जिसके जरिए आप नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
ऐसे में आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड के जरिए कितने सिम कार्ड लिए गए हैं, जिसके लिए दूरसंचार विभाग (DOT) ने एक नया पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के जरिए आप अपने नाम पर चल रहे सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है नया पोर्टल? (TAFCOP)
दूरसंचार विभाग द्वारा जारिए किए गए नए पोर्टल को टेलीकॉम एनालिटक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से जाना जाता है, जो देश भर में मोबाइल नंबर के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल करके 9 मोबाइल नंबर खरीदे जा सकते हैं, जिसके लिए प्रूफ के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमा सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में इस पोर्टल के जरिए आप दूरसंचार विभाग से अपने आधार कार्ड सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको यह पता चलता है कि आपकी जानकारी के बिना अतिरिक्त सिम कार्ड लिए गए हैं, तो उस स्थिति में TAFCOP पोर्टल आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए आपको उन सम्बंधित नंबरों को सूचना दूरसंचार विभाग को देनी होगी, जो आपके नाम पर लिए गए हैं लेकिन आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
इस प्रकार TAFCOP पोर्टल के जरिए आप Aadhar card सम्बंधी धोखाधड़ी को होने और उसका शिकार बनने से खुद को बचा सकते हैं, क्योंकि आजकल ज्यादातर कामों को पूरा करने के लिए आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल को प्रूफ के रूप में मान्यता दी गई है। ये भी पढ़ें – आपके PAN Card के 10 नम्बर का कोड है बहुत खास, जानिए इसमें छिपी है कौनसी विशेष जानकारी
इस तरह करें पोर्टल का इस्तेमाल
दूरसंचार विभाग द्वारा जारिए किए गए TAFCOP पोर्टल को इस्तेमाल करने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ नामक आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद उस मोबाइल नंबर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे आपको पोर्टल पर डालना होगा और इसके साथ ही आपका लॉग इन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इसके बाद आपके सामने पोर्टल पर एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको वह सभी नंबर दिखाई देंगे जो आपके नाम पर जारी किए गए हैं। वह सभी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होंगे, जिसकी वजह से उन्हें पोर्टल की मदद से देखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप वेबसाइट पर दिख रहे सभी नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Aadhar card सम्बंधी धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
लेकिन अगर आपको पोर्टल पर कोई ऐसा नंबर नजर आ रहा है, जिसे आपने नहीं खरीदा तो इसकी जानकारी आप तुरंत दूरसंचार विभाग को दे सकते हैं। ऐसा करने से आप Aadhar card और सिम कार्ड सम्बंधी फ्रॉ’ड व अपराध से बच सकते हैं, क्योंकि हमारे देश में Aadhar card को एक अहम दस्तावेज माना जाता है।
ये भी पढ़ें – गलत हो गया है Aadhaar Card में नाम, जन्म तिथि या एड्रेस तो नहीं ले टेंशन, ऐसे करें घर बैठे आसानी से ठीक