Delhi To London Bus: इन दिनों बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों के बीच घूमने फिरने और नई जगहें एक्सपोलर करने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके लिए वह कार, बस या ट्रेन आदि से सफर करते हैं। वहीं कुछ लोग विदेशों की यात्रा करने का शौक रखते हैं, ताकि वहाँ की संस्कृति, खानपान और रहन सहन की जानकारी इकट्ठा कर सके।
ऐसे में विदेश जाने के लिए लंबी दूरी तय करने पड़ती है, जिसके लिए हवाई जहाज से यात्रा करना सबसे सुविधाजनक साधन होता है। हालांकि फ्लाइट से सफर करने के दौरान यात्री सिर्फ आसमान का नजारा ही देख पाते हैं, जबकि जिस शहर या देश के ऊपर से हवाई जहाज उड़ रहा होता है वहाँ खूबसूरत नजारों का भंडार होता है।
इसलिए अगर आप इन खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो भारत से लंदन (India To London Bus Service) तक की यात्रा बस में कर सकते हैं। जी हाँ… आपने बिल्कुल सही सुना, ट्रैवल्स की सुविधा के लिए बहुत जल्द बस सेवा शुरू होने वाली है, जिसमें बैठकर आप कई देशों की सैर कर सकते हैं।
जल्द शुरू होगी दिल्ली टू लंदन बस सेवा (Delhi To London Bus Service)
भारत की राजधानी दिल्ली (DElhi) से शुरू होने वाली यह बस सेवा कई मायनों में खास है, जो देश भर के ट्रैवल्स को घूमने फिरने का एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी। जहाँ अब तक लोग विदेश जाने के लिए हवाई जहाज से सफर करते हैं, वहीं इस बस सेवा के शुरू होने के बाद वह विभिन्न देशों और शहरों में घूमने का आनंद उठा सकते हैं।
खबरों की मानें तो यह बस दिल्ली से लंदन का सफर करेगी, जो इस साल सितंबर के महीने में शुरू हो सकती है। फिलहाल इस बस को शुरू करने के लिए भारत म्यांमार बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य होने का इतंजार किया जा रहा है, जिसके बाद यात्री दिल्ली से लंदन तक का सफर बस में पूरा कर सकेंगे।
यह एक लग्जरी बस सेवा है, जिसमें लंबी यात्रा करने पर ट्रैवल्स को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यही वजह है कि बस टू लंदन में सफर करने के लिए यात्रियों को 20 हजार डॉलर यानी लगभग 15 लाख रुपए किराया देना होगा। इस खर्चे में यात्रियों को बस का टिकट, विदेश का वीजा और रहने व खाने पीने जैसी सभी सुविधाएँ दी जाएंगी।
यात्रियों को मिलेगी विभिन्न सुविधाएँ
दिल्ली से लंदन के बीच चलने वाली इस लग्जरी बस में 20 सीटें होंगी, जिसमें हर यात्री के लिए एक प्राइवेट केबिन बना हुआ है। इस केबिन में यात्रियों को खाने पीने और सोने की सुविधा मिलेगी, ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा बस टू लंदन में सफर कर रहे यात्रियों को जिन देशों की सैर करवाई जाएगी, वहाँ घूमने के लिए टिकट और वीजा आदि की व्यवस्था भी बस स्टाफ ही करेगा। ऐसे में बस टू लंदन का टिकट खरीदने के बाद ट्रैवल्स को अन्य चीजों के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
A private #tourist company based in #Gurugram has announced a bus service from #Delhi to #London where the travellers will cover 18 countries and 20,000 km in 70 days. pic.twitter.com/DCMd7DiiZq
— IANS Tweets (@ians_india) August 21, 2020
18 विभिन्न देशों से गुजरेगी बस
दिल्ली से लंदन के बीच चलने वाली इस लग्जरी बस का सफर लगभग 70 दिन यानी 3 महीने 8 दिन का होगा, इस दौरान यह बस 18 अलग-अलग देशों की यात्रा करेगी। बस टू लंदन को अपने सफर के दौरान तकरीबन 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें बैठ यात्रियों को अलग-अलग देशों में घूमने और उनकी संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि नई दिल्ली से चलने वाली बस टू लंदन कोलकाता से होते हुए म्यांमार की सीमा को पार करेगी, इसके बाद यह बस थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य से होते हुए जर्मनी पहुँचेगी। इसके बाद बस टू लंदन को जर्मनी से नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों से सफर करते हुए लंदन पहुँचना होगा।
इन 18 देशों की यात्रा करने के दौरान बस टू लंदन को पानी के रास्ते को भी पार करना होगा, जिसके लिए क्रूज शीप का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा फ्रांस के कैले शहर से यूके के डोवर तक पहुँचने के लिए बस को फेरी के सहारा एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा। इस तरह यात्रियों को बस टू लंदन में सफर करने के दौरान विभिन्न प्रकार के एक्सपीरियंस मिलेंगे।
Delhi to London #Luxury Bus
— Common man (@A__Commonman) February 5, 2021
This journey will cover 18 countries(20,000km) in 70 days.
First trip expected to begin by May 2021.
This luxury bus will have only 20 passengers on board. pic.twitter.com/lmohkpuzEW
46 साल पहले चलती थी विदेशी बस
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि भारत से कोई बस विदेश तक का सफर कर रही है, बल्कि इस तरह की बस सेवा आज से 46 पहले भी शुरू की गई थी। साल 1957 में एक ब्रिटिश कंपनी ने दिल्ली-लंदन-कोलकाता के बीच एक बस सेवा शुरू की थी, ताकि विभिन्न देशों में यात्रा करने वाले नागरिकों को सफर करने के लिए बस का विकल्प भी मिल सके।
कितना होगा किराया (Delhi to London by road trip cost)
हालांकि अच्छे मकसद से शुरू की गई उस बस सेवा को बीच में ही रोकना पड़ा, क्योंकि इस नए रूट को शुरू करने के कुछ सालों बाद ही बस का एक्सीडेंट हो गया था। उस एक्सीडेंट में कई यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद ब्रिटिश कंपनी ने बस सेवा रोक दी।
हालांकि अब 46 साल बाद इस बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है, जिसमें सुरक्षा इंतजामों का खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा यह लग्जरी बस पहले के मुकाबले ज्यादा आधुनिक है, हालांकि इसमें में सफर करने के लिए आपका बैंक बैलेंस 15 से 20 लाख रुपए के बीच होना चाहिए।